advertisement
नेपाल में 1,300 से ज्यादा इंजीनियरों को इकट्ठा किया जा रहा है. टारगेट है अगले सप्ताह शुरू हो रहे भूकंप पुनर्निर्माण अभियान को सफल बनाना. इस अभियान का ऐलान खुद प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली ने किया.
ओली ने बुधवार शाम को इंजीनियरों की दो दिवसीय ओरिटेशन को बताया कि नेपाल जल्द एक पुनर्निर्माण संबंधी अभियान शुरू करने जा रहा है. इसके लिए 14 प्रभावित जिलों में पुनर्निर्माण कार्य में इंजीनियरों की मदद के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों को भी बुलाया जाएगा.
ओली ने सभी राजनीतिक दलों से अपने पार्टी कार्यकर्ताओं व स्वयंसेवकों को एक माह के लिए संगठित करने का अनुरोध भी किया, ताकि पुनर्निर्माण अभियान में तेजी लाई जा सके.
मंत्रालय इस अभियान में काम के लिए 1,346 इंजीनियरों के अलावा 560 सब-इंजीनियरों व 575 सहायक इंजीनियरों को जुटा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)