Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नेपाल से नहीं होगा कोई भारत विरोधी काम: नेपाली PM प्रचंड

नेपाल से नहीं होगा कोई भारत विरोधी काम: नेपाली PM प्रचंड

प्रचंड को सैद्धांतिक तौर पर भारत विरोधी माना जाता है. बयान के जरिए साफ किया उनकी अगुवाई में नेपाल की विदेश नीति

द क्विंट
दुनिया
Published:
नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड (फोटो: रॉयटर्स)
i
नेपाल के नए प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड (फोटो: रॉयटर्स)
null

advertisement

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने शनिवार को कहा कि नेपाल से भारत विरोधी गतिविधियों को अनुमति नहीं दी जाएगी. यह बयान हालिया समय में नेपाल-भारत के संबंधों में आई कड़वाहट की वजह से अहम हो जाता है. 

सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) द्वारा संचालित भारत की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना को देखने के लिए प्रचंड, हिमाचल प्रदेश के किन्नौर गए थे. इस मौके पर प्रचंड ने कहा,

हम अपनी धरती से हमारे पड़ोसी देशों के खिलाफ किसी तरह की गतिविधि की अनुमति नहीं देंगे. नरेंद्र मोदी से वार्ता खुले और गर्मजोशी के माहौल में हुई. वार्ता के बाद मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्ता से दोनों देशों के बीच संबंध मजबूत होने में मदद मिलेगी.
पुष्प कमल दहल प्रचंड

एसजेवीएनएल नेपाल में 900 मेगावाट क्षमता वाली अरुण परियोजना के तृतीय चरण की शुरुआत कर रही है. योजना 5 साल में पूरी हो जाएगी. नेपाल में जल विद्युत की आपार संभावनाएं हैं,जिसका बड़े पैमाने पर दोहन नहीं हुआ है. एसजेवीएनएल केंद्र और हिमाचल प्रदेश सरकार का संयुक्त उपक्रम है.

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT