Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नीदरलैंड: उट्रेक्ट शहर में फायरिंग, तीन की मौत, आतंकी हमले का शक

नीदरलैंड: उट्रेक्ट शहर में फायरिंग, तीन की मौत, आतंकी हमले का शक

नीदरलैंड के उट्रेक्ट शहर में हुई फायरिंग

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
(फोटोः Reuters)
i
null
(फोटोः Reuters)

advertisement

नीदरलैंड के उट्रेक्ट शहर में एक व्यक्ति ने ट्राम के अंदर गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए. सुरक्षा एजेंसियों ने इस घटना को लेकर आतंकी हमले की आशंका जताई है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि हमलावर कार से घटनास्थल से फरार हो गया. घटना की 'संभावित आतंकी मकसद' के तहत अंजाम दिए जाने के पहलू से भी जांच की जा रही है.

उट्रेक्ट पुलिस के मुताबिक, यह हमला रिहायशी इलाके में हुआ है. बता दें, हाल ही में न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में नस्लभेदी हमला हुआ था. यहां ऑस्ट्रेलियाई मूल के एक श्वेत ने नमाज अदा करने गए लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, इस हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी.

पुलिस ने जताई आतंकी हमले की आशंका

उट्रेक्ट शहर में कई जगहों पर फायरिंग की खबर

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, उट्रेक्ट शहर में कई जगहों पर एक साथ गोलीबारी की खबर है. सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले की आशंका जाहिर की है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

24 अक्टूबर स्क्वॉयर के पास हुई घटना

पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "कई लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल को घेर लिया गया है और हम मामले की जांच कर रहे हैं."

नीदरलैंड फायरिंग में तीन की मौत, 9 घायल

नीदरलैंड के उट्रेक्ट शहर में गोलीबारी की एक घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए. यह जानकारी शहर के मेयर ने दी है. मेयर जॉन वान जानेन ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘इस वक्त हम लोग तीन लोगों के मारे जाने और नौ लोगों के घायल होने की पुष्टि कर सकते हैं. घायलों में से तीन की हालत नाजुक है.’’

नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने कहा कि गोलीबारी मामले की जांच संभावित आतंकवादी हमले के तौर पर की जायेगी. उन्होंने कहा कि नीदरलैंड ‘‘असहिष्णुता के सामने कभी घुटने नहीं टेकेगा’.

नीदरलैंड फायरिंग अपडेट

  • फायरिंग की घटना 24 ओक्टोबेरपलेन जंक्शन में सुबह करीब 10.45 बजे हुई
  • पीएम मार्क रुट ने कहा कि वह 'बहुत चिंतित' हैं और उन्होंने सप्ताहिक गठबंधन वार्ताओं को रद्द कर दिया है
  • एक चश्मदीद ने समाचार वेबसाइट एनयू. एनएल को बताया कि एक व्यक्ति पागलों की तरह गोलीबारी करने लगा
  • एक अन्य चश्मदीद ने सरकारी प्रसारक एनओएस को बताया कि उसने एक घायल महिला को देखा जिनके हाथों व कपड़ों में खून लगा था
  • उन्होंने कहा, "मैं महिला को अपनी कार में ले आया और उनकी मदद की. जब पुलिस आई, वह बेहोश हो चुकी थीं"
  • पुलिस ने लोगों से क्षेत्र से दूर रहने को कहा है. स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Mar 2019,06:20 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT