advertisement
नीदरलैंड के उट्रेक्ट शहर में एक व्यक्ति ने ट्राम के अंदर गोलीबारी की, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल हो गए. सुरक्षा एजेंसियों ने इस घटना को लेकर आतंकी हमले की आशंका जताई है. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि हमलावर कार से घटनास्थल से फरार हो गया. घटना की 'संभावित आतंकी मकसद' के तहत अंजाम दिए जाने के पहलू से भी जांच की जा रही है.
उट्रेक्ट पुलिस के मुताबिक, यह हमला रिहायशी इलाके में हुआ है. बता दें, हाल ही में न्यूजीलैंड की दो मस्जिदों में नस्लभेदी हमला हुआ था. यहां ऑस्ट्रेलियाई मूल के एक श्वेत ने नमाज अदा करने गए लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, इस हमले में 50 लोगों की मौत हो गई थी.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, उट्रेक्ट शहर में कई जगहों पर एक साथ गोलीबारी की खबर है. सुरक्षा एजेंसियों ने आतंकी हमले की आशंका जाहिर की है.
पुलिस ने ट्वीट कर कहा, "कई लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल को घेर लिया गया है और हम मामले की जांच कर रहे हैं."
नीदरलैंड के उट्रेक्ट शहर में गोलीबारी की एक घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए. यह जानकारी शहर के मेयर ने दी है. मेयर जॉन वान जानेन ने ट्विटर पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘इस वक्त हम लोग तीन लोगों के मारे जाने और नौ लोगों के घायल होने की पुष्टि कर सकते हैं. घायलों में से तीन की हालत नाजुक है.’’
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने कहा कि गोलीबारी मामले की जांच संभावित आतंकवादी हमले के तौर पर की जायेगी. उन्होंने कहा कि नीदरलैंड ‘‘असहिष्णुता के सामने कभी घुटने नहीं टेकेगा’.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)