advertisement
'द न्यू यॉर्क टाइम्स' ने 24 मई को अपना पहला पन्ना उन लोगों को समर्पित किया, जिनकी मौत अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से हुई है. यूएस में COVID-19 से होने वाली मौतों की संख्या एक लाख पहुंचने वाली है.
अखबार के पहले पन्ने पर भावुक सब-हैडिंग लिखा था- 'वो सब सिर्फ एक लिस्ट में लिखे नाम नहीं थे. वो हम में से थे.' इस आर्टिकल में मारे गए लोगों के लिए श्रद्धांजलि और डेथ नोटिस लिखे गए थे.
'द न्यू यॉर्क टाइम्स' के इस तरह अपना पहला पन्ना COVID-19 के शिकार लोगों को समर्पित करने पर सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. एक ट्विटर यूजर ने लिखा, "एक फ्रंट पेज जो दुख भी मनाता है और उनकी जिंदगियों को सेलिब्रेट भी करता है."
लिस्ट को रिसर्चर Alain Delaquérière ने बनाया था. 'द न्यू यॉर्क टाइम्स' के मुताबिक, उन्होंने सैंकड़ों अखबारों में हजारों नामों को खंगाला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)