advertisement
न्यूजीलैंड में अब COVID-19 का कोई भी एक्टिव केस नहीं है. हेल्थ डिपार्टमेंट ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी है.
न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, हेल्थ डिपार्टमेंट के डायरेक्टर जनरल एश्ले ब्लूमफील्ड ने इस बारे में कहा, ''28 फरवरी के बाद पहली बार किसी एक्टिव केस का न होना, निश्चित तौर पर हमारी यात्रा का अहम पड़ाव है.''
28 फरवरी को न्यूजीलैंड में COVID-19 का पहला केस रिपोर्ट हुआ था. इसके बाद 14 मार्च को पीएम जेसिंडा अर्डेन ने ऐलान कर दिया था कि देश में आने हर शख्स को 2 हफ्ते सेल्फ-आइसोलेशन में बिताने होंगे. जानकारों का कहना है कि उस समय देश में सिर्फ 6 मामले थे, लेकिन सीमा पर लगाई गई पाबंदियां काफी ज्यादा सख्त थीं.
इसके बाद 19 मार्च को पीएम आर्डेन ने देश में विदेशियों की एंट्री बैन कर दी थी. तब न्यूजीलैंड में COVID-19 के 28 मामले थे. देश में 23 मार्च को लॉकडाउन का ऐलान हुआ था और उस समय 102 केस थे.
जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक, न्यूजीलैंड में COVID-19 के 1504 कन्फर्म केस सामने आए, जबकि वहां इसकी वजह से 22 लोगों की जान चली गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)