Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019निसान के चेयरमैन और रेनॉ के CEO गिरफ्तार, कमाई छिपाने का है आरोप

निसान के चेयरमैन और रेनॉ के CEO गिरफ्तार, कमाई छिपाने का है आरोप

ऑटो कंपनी निसान के चेयरमैन कार्लोस घोस को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है. 

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
ऑटो कंपनी निसान मोटर के चेयरमैन कार्लोस घोष को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
i
ऑटो कंपनी निसान मोटर के चेयरमैन कार्लोस घोष को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया गया है.
(फोटो: ANI)

advertisement

ऑटो कंपनी निसान मोटर के चेयरमैन कार्लोस घोस को भ्रष्टाचार के मामले में टोक्यो में गिरफ्तार किया गया है. उनके ऊपर अपनी कमाई छिपाने और भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं. जापान के एक अखबार ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी.

इस घटना के बाद निसान मोटर्स ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा है कि वो कार्लोस को उनके पद से हटा रहे हैं.

ये हैं आरोप

कार्लोस पर जापान के वित्तीय कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. निसान की तरफ से भी कहा गया है कि उन्होंने कंपनी के पैसों का निजी इस्तेमाल किया है. साथ ही उन्होंने कंपनी को अपनी इनकम के बारे में भी साफ जानकारी नहीं दी.

जानकारी के मुताबिक मामले की जांच शुरू हो चुकी है. आगे कुछ और नए और बड़े तथ्य सामने आ सकते हैं. बता दें कि कार्लोस फ्रांस की ऑटो कंपनी रिनॉल्ट के भी सीईओ हैं.

कौन हैं कार्लोस?

कार्लोस घोस ऑटो इंडस्ट्री के एक सेलिब्रिटी हैं. उनका नाम जापान के टॉप सीईओ में शामिल है. उन्हें कार इंडस्ट्री का प्रॉफिट मेकर भी कहा जाता है. फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें जापान की एक कॉमिक बुक में सुपरहीरो के तौर पर भी दिखाया गया है. उन्होंने 1999 में घाटे में चल रही निसान मोटर को वापस खड़ा करने में काफी मदद की. उन्होंने ऑटो कंपनी रेनॉ और निसान की हिस्सेदारी को मर्ज करने का काम किया. उनके इस आइडिया से दोनों ही कंपनियों ने जरदस्त वापसी की और अपनी नई पहचान बनाई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इतनी है सालाना कमाई?

कमाई के मामले में भी कार्लोस किसी से कम नहीं हैं. अपनी इनकम छिपाने के ही उन पर आरोप लगे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी सालाना इनकम 15 मिलियन से भी ज्यादा है. 2010 में फोर्ब्स ने उन्हें साउथ अमेरिका के मोस्ट पॉवरफुल 7 लोगों की लिस्ट में शामिल किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Nov 2018,05:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT