advertisement
स्वीडिश अकादमी ने साल 2021 में साहित्य का नोबल पुरस्कार तंजानिया के उपन्यासकार (नॉवेलिस्ट) अब्दुलराजाक गुरनाह (Abdulrazak Gurnah) को देने का ऐलान किया है.
अब्दुलरजक को "उपनिवेशवाद के प्रभावों और संस्कृतियों और महाद्वीपों के बीच की खाई में शरणार्थियों की स्थिति के करुणामय चित्रण को लेकर सम्मानित किया गया है.
लाइवमिंट के अनुसार, पुरस्कार देने वाली जूरी टीम ने कहा कि, "2021 साहित्य पुरस्कार विजेता अब्दुलरजक गुरनाह का चौथा उपन्यास 'पैराडाइज' (1994), एक लेखक के रूप में उनकी सफलता, 1990 के आसपास पूर्वी अफ्रीका की एक शोध यात्रा से विकसित हुई. यह उम्र का लेखा-जोखा और एक दुखद प्रेम कहानी है जिसमें विभिन्न दुनिया और मान्यताएं एक दूसरे से टकराती हैं".
नोबेल समिति के अध्यक्ष एंडर्स ओल्सन ने एक बयान में लिखा,
बता दें कि 118 बार दिया जा चुका साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार की कई बार आलोचना हो चुकी है. कहा जाता है कि यह पुरुस्कार पुरुष प्रेमी है यानि पुरषों को सबसे ज्यादा दिया जाता है. क्योंकि 118 बार में से केवल और केवल 16 नोबेल साहित्य पुरस्कार ही महिलाओं को मिला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)