advertisement
फिजिक्स में नोबेल प्राइज विजेताओं का ऐलान हो गया है. इस साल तीन वैज्ञानिकों को फिजिक्स में नोबेल प्राइज दिया गया है. लेजर फिजिक्स में असाधारण आविष्कारों के लिए अमेरिका के ऑर्थर अश्किन, फ्रांस के जेरार्ड मोउरो और कनाडा की डोना स्ट्रिकलैंड को नोबेल प्राइज से सम्मानित किया गया है.
नोबेल प्राइज के तहत मिलने वाली रकम का आधा हिस्सा ऑर्थर अश्किन और बाकी आधा हिस्सा जेरार्ड मोउरो और डोना स्ट्रिकलैंड को मिलेगा.
स्वीडिश एकेडमी ऑफ साइंस ने एक बयान में कहा, "अश्किन को यह पुरस्कार ऑप्टिकल ट्वीजर्स और जैविक प्रणाली में उनके अनुप्रयोग और माउरो व स्ट्रीकलैंड को उनके उच्च तीव्रता पैदा करने, अल्ट्रा-शार्ट ऑप्टिकल पल्स की विधि के लिए दिया गया है."
बता दें कि एक दिन पहले ही कैंसर के इलाज के लिए नई थेरेपी देने वाले अमेरिका के जेम्स एलिसन और जापान के तासुकु होंजो को 2018 का नोबेल प्राइज दिया गया. जेम्स पी एलिसन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास और तासुको होंजे क्योतो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर हैं.
इस साल के लिए नोबेल प्राइज की घोषणा 1 अक्टूबर से शुरू हो गई है. अलग-अलग क्षेत्रों के लिए 8 अक्टूबर तक इसके ऐलान होंगे. हालांकि इस बार साहित्य का नोबेल पुरस्कार नहीं दिए जाने का फैसला किया गया है. पिछले 70 साल में पहली बार ऐसा है कि साहित्य का नोबेल पुरस्कार नहीं दिया जाएगा.
सांस्कृतिक क्षेत्र में अपने योगदान के लिए मशहूर फ्रांसीसी नागरिक ज्यां-क्लाउड अर्नोल्ट का नाम इस बार #MeToo मूवमेंट में उछला. उन पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए गए. साथ ही वित्तीय आरोप भी लगे. इससे अकादमी की छवि को काफी नुकसान पहुंचा और इस साल का साहित्य का नोबेल प्राइज नहीं दिए जाने का फैसला किया गया.
Also Read: नोबेल प्राइज ने इस साल दुनिया को कितना बेहतर बनाया और कैसे?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)