advertisement
फिजियोलॉजी (Physiology), मेडिसिन (Medicine) में दो अमेरिकी वैज्ञानिकों- डेविड जूलियस और एर्डम पटापोशियन को संयुक्त रूप से "टेम्प्रेचर और टच ' के लिए "रिसेप्टर्स' की उनकी खोज के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मनित किया गया है.
इन दोनों विजेताओं की खोज द्वारा यह समझाया गया की किस तरह से ठण्ड, गर्मी और स्पर्श द्वारा हमारे शरीर के नर्वस सिस्टम में इनके अनुरूप संकेत उतपन्न किये जा सकते है
इस पुरस्कार का ऐलान करने के बाद नोबेल असेंबली ने कहा,
इस ज्ञान का उपयोग पुराने दर्द सहित कई तरह की बीमारियों के इलाज के लिए किया जा रहा है.
कोविड महामारी के कारण नोबेल समारोह को सरल ही रखा गया है वरना आमतौर पर यह अवॉर्ड समारोह दुनियाभर की धूमधाम और ग्लैमर से भरे होते हैं.
स्टॉकहोम में होने वाले इस समारोह को कोरोना वायरस और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के बारे में चिंताओं के बीच लगातार दूसरे वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया है.
पिछले साल का पुरस्कार हार्वे ऑल्टर (Harvey Alter) और चार्ल्स राइस (Charles Rice) और ब्रिटान माइकल ह्यूटन (Briton Michael Houghton) को हेपेटाइटिस सी (Hepatitis C virus) वायरस की पहचान करने के लिए दिया गया था, जो सिरोसिस और लीवर कैंसर का कारण बनता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)