Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Nobel Prize: फिजियोलॉजी और मेडिसिन में डेविड जूलियस-एर्डम को मिला नोबेल

Nobel Prize: फिजियोलॉजी और मेडिसिन में डेविड जूलियस-एर्डम को मिला नोबेल

Medicine और फिजियोलॉजी में नोबेल पुरस्कार 2021 की घोषणा

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>नोबेल पुरस्कार</p></div>
i

नोबेल पुरस्कार

(Twitter\Nobel Prize)

advertisement

फिजियोलॉजी (Physiology), मेडिसिन (Medicine) में दो अमेरिकी वैज्ञानिकों- डेविड जूलियस और एर्डम पटापोशियन को संयुक्त रूप से "टेम्प्रेचर और टच ' के लिए "रिसेप्टर्स' की उनकी खोज के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मनित किया गया है.

इन दोनों विजेताओं की खोज द्वारा यह समझाया गया की किस तरह से ठण्ड, गर्मी और स्पर्श द्वारा हमारे शरीर के नर्वस सिस्टम में इनके अनुरूप संकेत उतपन्न किये जा सकते है

इस पुरस्कार का ऐलान करने के बाद नोबेल असेंबली ने कहा,

हमारे अस्तित्व के लिए गर्मी, सर्दी और स्पर्श को महसूस करने की हमारी क्षमता आवश्यक है. और हमारे आसपास की दुनिया के साथ हमारी बातचीत को कम करती है. अपने आम जीवन में हम इन संवेदनाओं को हल्के में लेते हैं, लेकिन नर्व इम्पल्स को कैसे शुरू किया जाता है ताकि तापमान और दबाव को महसूस किया जा सके? इस सवाल को इस साल के नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने हल किया है.

इस ज्ञान का उपयोग पुराने दर्द सहित कई तरह की बीमारियों के इलाज के लिए किया जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कोरोना के कारण नहीं हुआ कोई समारोह

कोविड महामारी के कारण नोबेल समारोह को सरल ही रखा गया है वरना आमतौर पर यह अवॉर्ड समारोह दुनियाभर की धूमधाम और ग्लैमर से भरे होते हैं.

स्टॉकहोम में होने वाले इस समारोह को कोरोना वायरस और अंतरराष्ट्रीय यात्रा के बारे में चिंताओं के बीच लगातार दूसरे वर्ष के लिए स्थगित कर दिया गया है.

पिछले साल का पुरस्कार हार्वे ऑल्टर (Harvey Alter) और चार्ल्स राइस (Charles Rice) और ब्रिटान माइकल ह्यूटन (Briton Michael Houghton) को हेपेटाइटिस सी (Hepatitis C virus) वायरस की पहचान करने के लिए दिया गया था, जो सिरोसिस और लीवर कैंसर का कारण बनता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Oct 2021,03:49 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT