Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उत्तर और दक्षिण कोरिया ने इतिहास रचा, दुश्मनी छोड़ दोस्त बने 

उत्तर और दक्षिण कोरिया ने इतिहास रचा, दुश्मनी छोड़ दोस्त बने 

विभाजित कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायी शांति और पूर्ण निरस्त्रीकरण की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में दुश्मनी का दौर खत्म 
i
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया में दुश्मनी का दौर खत्म 
फोटो - एपी 

advertisement

उत्तरी कोरिया और दक्षिण कोरिया ने शुक्रवार को इतिहास बनाया. एक दूसरे के कट्टर दुश्मन दोनों देशों ने दोस्ती का दामन थामा. दोनों देशों के नेताओं की शिखर बैठक के बाद विभाजित कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायी शांति और पूर्ण निरस्त्रीकरण की दिशा में आगे बढ़ने का इरादा जताया.

एक दूसरे को बांहों में भर लिया

दोनों देशों को विभाजित करने वाली सैन्य विभाजक रेखा पर प्रतीकात्मक रूप से हाथ मिलाने के साथ ही खुशमिजाजी दिखाते हुए दोनों नेताओं ने ‘पूर्ण निरस्त्रीकरण, परमाणु मुक्त कोरियाई प्रायद्वीप के साझा लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक घोषणा - पत्र भी जारी किया. दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करते वक्त दोनों नेताओं ने एक दूसरे को बाहों में भर लिया.

दुनिया भर के मीडिया के सामने दोनों नेताओं ने शिखर वार्ता के समापन पर मुस्कुराहट के साथ उन्होंने अपनी दोस्ती का प्रदर्शन किया. उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग- उन और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई - इन ने इस बात पर भी सहमति जताई कि वे कोरियाई युद्ध के स्थायी समाधान की दिशा में इस साल प्रयास करेंगे और इसके सैन्य हल के बजाय शांतिपूर्ण संधि से इसे खत्म करने की दिशा में पहल की जाएगी.

उत्तर और दक्षिण कोरिया ने एक दूसरे के साथ चलने का वादा किया फोटो ः एपी 

किम जोंग 65 साल में दक्षिण कोरिया पहुंचने वाले पहले उ. कोरियाई शासक

दोनों नेताओं ने कहा कि पतझड़ के मौसम में मून प्योंगयोंग का दौरा करेंगे.दोनों नेताओं ने ‘नियमित बैठकों और सीधे फोन वार्ता ' करने पर भी सहमति जताई. इस तथाकथित पनमुंजोम घोषणा ने इस दिन को ऐतिहासिक बना दिया क्योंकि महज कुछ महीनों पहले तक इस पर कोई सोच भी नहीं सकता था जब उत्तर कोरिया लगातार मिसाइलों का परीक्षण कर रहा था और उसने अपना छठा परमाणु परीक्षण किया था. किम ने दक्षिण कोरिया की जमीन पर कदम रखते हुए कहा , वह ‘ बहुत भावुक ' हो रहे हैं. कोरिया युद्ध के करीब 65 वर्ष बाद दक्षिण कोरिया की भूमि पर कदम रखने वाले किम पहले उत्तर कोरियाई शासक हैं.

उत्तर और दक्षिण कोरिया के नेताओं की बीच शांति बैठक फोटो - एपी
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सहयोग का नया संकल्प कितना मजबूत?

शिखर सम्मेलन के लिए पनमुंजम के युद्धविराम संधि के अधीन आने वाले गांव के दक्षिणी किनारे पर स्थित ‘ पीस हाउस बिल्डिंग ' में दाखिल होने से पहले किम के आमंत्रण पर दोनों नेता एक साथ उत्तर कोरिया में दाखिल हुए. किम ने बैठक की शुरुआत होने के बाद मून से कहा , ‘ मैं यहां एक नए इतिहास का प्रारंभिक संदेश देने के दृढ़ संकल्प के साथ आया हूं. '' शिखर वार्ता के बाद उन्होंने कहा कि दोनों कोरिया यह सुनिश्चित करेंगे कि वह ‘ दुर्भाग्यपूर्ण इतिहास को नहीं दोहराएंगे. '' पूर्व में दोनों कोरिया के बीच वर्ष 2000 और 2007 में प्योंगयोंग में शिखर सम्मेलन हुआ था और इसका समापन भी ऐसे ही सोहार्द्रपूर्ण रूप से हुआ था लेकिन इस दौरान हुये समझौतों का नतीजा सिफर रहा .

मैं यहां एक नए इतिहास का प्रारंभिक संदेश देने के दृढ़ संकल्प के साथ आया हूं. दोनों कोरिया यह सुनिश्चित करेंगे कि वह ‘ दुर्भाग्यपूर्ण इतिहास को नहीं दोहराएंगे.

मैं यहां एक नए इतिहास का प्रारंभिक संदेश देने के दृढ़ संकल्प के साथ आया हूं. दोनों कोरिया यह सुनिश्चित करेंगे कि वे दुर्भाग्यपूर्ण इतिहास को नहीं दोहराएंगे.
किम जोंग उन, उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति
किम जोंग उन और उनकी पत्नी के साथ समझौते की खुशी मनाते दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपतिफोटो - एपी 

उत्तर कोरिया का परमाणु परीक्षण रुकेगा

उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार इस बातचीत के एजेंडे में प्रमुख थे और दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने कहा कि परमाणु और मिसाइल परीक्षण पर पाबंदी की उत्तर कोरिया की घोषणा ‘ बेहद महत्वपूर्ण ' है. उत्तर कोरिया ने पिछले साल छठा परमाणु परीक्षण किया था और अमेरिका तक मार करने में सक्षम मिसाइल का भी परीक्षण किया था.
इसके बाद किम और ट्रंप के बीच वाकयुद्ध भी शुरू हो गया था. किम और ट्रंप के बीच यह विवाद दक्षिण कोरिया में हुए शीतकालीन ओलंपिक के बाद उस समय थमा , जब मून ने उत्तर कोरिया की ओर से वार्ता का निमंत्रण अमेरिका तक पहुंचाया. सुबह बातचीत के बाद मून के प्रवक्ता योन योंग - चान ने कहा कि दोनों नेताओं के बीच ‘ परमाणु निरस्त्रीकरण और कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायी शांति स्थापित करने के मुद्दे पर वार्ता हुई’.

ये भी पढ़ें - ट्रंप के तीखे बोल- ‘उत्तर कोरिया से बीच में ही बैठक छोड़ सकता हूं’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT