advertisement
उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच की नजदीकियां काफी तेजी से बढ़ रही है. एक-दूसरे से दोस्ती का हाथ मिलाने के बाद अब दोनों देशों का टाइम जोन भी एक जैसा हो गया है.
उत्तर कोरिया ने शनिवार को अपनी घड़ी की सुइयां आधा घंटा आगे बढ़ाते हुए अपना टाइम जोन दक्षिण कोरिया के टाइम जोन के जैसा कर लिया है. उत्तर कोरिया ने यह कदम दोनों देशों के बीच सुलह की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए उठाया है.
पिछले हफ्ते उत्तर कोरिया के शासस किम जोंग ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे से कहा था कि अंतर कोरियाई सुलह और एकता को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों के टाइम जोन्स को एक करना चाहते हैं. अब उत्तर कोरिया की तरफ से ऐसा किया जा चुका है. यह फैसला आधी रात से लागू हो गया.
बयान के मुताबिक, "उत्तर और दक्षिण कोरिया के बीच ऐतिहासिक बैठक के बाद दोनों देशों के टाइम जोन को एक करना पहला व्यवहारिक कदम है."
उत्तर कोरिया ने अगस्त 2015 में अपने मानक समय को दक्षिण कोरिया के समय के 30 मिनट पीछे कर दिया था. इसके पीछे यह तर्क दिया गया कि ऐसा 1910-1945 के बीच जापान के कोरियाई प्रायद्वीप पर शासन के निशानों को हटाने के लिए किया गया. इससे पहले दोनों कोरियाई देशों में एक समान मानक समय ही था.
एक दूसरे के कट्टर दुश्मन माने जाने वाले उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने पिछले महीने दोस्ती का दामन थामा. दोनों देशों के नेताओं की शिखर बैठक के बाद विभाजित कोरियाई प्रायद्वीप में स्थायी शांति और पूर्ण निरस्त्रीकरण की दिशा में आगे बढ़ने का इरादा जताया.
ये भी पढ़ें- उत्तर और दक्षिण कोरिया ने इतिहास रचा, दुश्मनी छोड़ दोस्त बने
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)