Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उ. कोरिया: किम जोंग के इस ‘धमाकेदार’ फैसले का क्या जवाब देगा US?

उ. कोरिया: किम जोंग के इस ‘धमाकेदार’ फैसले का क्या जवाब देगा US?

पिछले दो मिसाइल परीक्षण के बाद अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनातनी की स्थिति हो गई है

द क्विंट
दुनिया
Updated:
 किम जोंग उन
i
किम जोंग उन
(फोटो: Reuters)

advertisement

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग ने रॉकेट इंजनों और इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों का और निर्माण करने का आदेश दिया है. उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है.

इस साल उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार कार्यक्रमों को लेकर तनाव बढ़ता जा रहा है. किम की देखरेख में पिछले महीने दो आईसीबीएम का परीक्षण किया था, जिसमें दावा किया गया कि अमेरिका का मुख्य भूभाग भी इसकी जद में आएगा.

उत्तर कोरिया की आधिकारिक सेन्ट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) ने बताया कि किम ने केमिकल मेटीरियल इंस्टीट्यूट ऑफ द एकेडमी ऑफ डिफेंस साइंस का दौरा किया, जो उत्तर कोरिया के लिए मिसाइल बनाने का काम करती है. केसीएनए ने कहा,

उन्होंने (किम जोंग ने) इंस्टीट्यूट को ठोस इंजन से चलने वाले रॉकेट इंजन बनाने के निर्देश दिए हैं.

अमेरिका और उत्तर कोरिया में तनातनी

परीक्षण के बाद अमेरिका और उत्तर कोरिया ने एक-दूसरे को धमकियां दी थीं, हालांकि बाद में दोनों देशों के बीच जुबानी जंग कम हो गई. हालांकि उत्तर कोरिया भी अमेरिका पर आरोप लगाता आया है. उत्तर कोरिया ने इस हफ्ते शुरू हुए अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सालाना उल्ची फ्रीडम गार्डियन सैन्य अभ्यास की निंदा की और कहा कि यह आक्रमण के लिए ड्रेस रिहर्सल है.

उत्तर कोरिया ने अमेरिका के प्रशांत महासागर में स्थित गुआम की ओर मिसाइलों को दागने की धमकी भी दी थी, लेकिन बाद में वह इस योजना से पीछे हट गया. अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने इस बात के लिए उत्तर कोरिया की प्रशंसा की थी और कहा था कि नए अमेरिकी प्रतिबंध लागू होने के बाद से उत्तर कोरिया ने परमाणु या मिसाइल परीक्षण ना करके ' 'संयम ' ' दिखाया है.

(इनपुट भाषा से)

यह भी पढ़ें: मिसाइल टेस्ट के खिलाफ UN ने उत्तर कोरिया पर लगाया कड़ा प्रतिबंध

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Aug 2017,10:43 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT