Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019नॉर्थ कोरिया में ‘शांति’ है, कहीं किम जोंग-उन बीमार तो नहीं?

नॉर्थ कोरिया में ‘शांति’ है, कहीं किम जोंग-उन बीमार तो नहीं?

‘केमिकल हथियार जुटाने में लगा नॉर्थ कोरिया’

द क्विंट
दुनिया
Published:
किम जोंग-उन की बीमारी पर कयास
i
किम जोंग-उन की बीमारी पर कयास
(फोटो: द क्विंट/रिदम सेठ)

advertisement

जब एक देश से हर थोड़े दिन में मिसाइल या बम परीक्षण की खबरें आती हों और अचानक शांति छा जाए तो सवाल उठना लाजिमी है. देश है नॉर्थ कोरिया और शांति छाए हुए बीत गए हैं पूरे दो महीने. ये गहरा सन्नाटा दुनिया को चौंका रहा है. कयास लगाए जाने लगे हैं कि किम जोंग-उन बुरी तरह बीमार हैं.

‘किम जोंग हैं बेहद बीमार’

इंग्लैण्ड के अखबार डेली स्टार के मुताबिक, 33 साल के नॉर्थ कोरियन नेता किम जोंग की सेहत पर बीते कुछ सालों में सवालिया निशान खड़े हुए हैं. किम की शाहाना लाइफस्टाइल ने उनके वजन को बढ़ा दिया है. ताजा तस्वीरें दिखाती हैं कि वो फिर से काफी मोटे दिखाई दे रहे हैं. कुछ दिन पहले जब वो अपनी पत्नी और बहन के साथ एक स्टोर में पहुंचे तो पसीने में भीगे नजर आए.

एक कॉस्मेटिक फैक्ट्री के टूर के दौरान भी किम काफी असहज दिखे. उनके कदम लड़खड़ा रहे थे. एक वक्त ऐसा भी आया कि उन्हें एक डेस्क का सहारा लेना पड़ा और बाद में किम के लिए फोल्डिंग कुर्सी का इंतजाम किया गया.

डेली स्टार ने दावा किया है कि किम जोंग-उन की बीमारियों से घिरे हैं जिसमें ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, गठिया जैसी बीमारियां शामिल हैं. इन बीमारियों की एक वजह किम का खाना भी है. किम को चीज, बीयर और मछली खासे पसंद हैं. कहा जाता है कि इन चीजों को सिर्फ किम और उसके परिवार के लिए इंपोर्ट किया जाता है. दुनिया भर के बेहतरीन शेफ भी किम की खिदमत के लिए नॉर्थ कोरिया बुलाए जाते हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘बायोकेमिकल हथियार जुटाने में लगा नॉर्थ कोरिया’

साल 2014 में भी एक बार किम 6 हफ्तों के लिए गायब हो गए थे. तब नॉर्थ कोरिया ने माना था कि उनकी शारीरिक हालत ठीक नहीं है.

ब्रिटिश वेबसाइट एक्सप्रेस ने रक्षा विशेषज्ञों का हवाला देते हुए लिखा है कि किम जोंग-उन बायोकेमिकल हथियार जुटाने में लगे हैं. यानी, नॉर्थ कोरिया परमाणु कार्यक्रम के अलावा केमिकल हथियारों पर भी जोर दे रहा है. माना जा रहा है कि नॉर्थ कोरिया के पास बड़ी संख्या में बायोकेमिकल हथियार हैं जिसमें स्मॉल पॉक्स, एंथ्रेक्स, येली फीवर, टायफाइड और कोलेरा जैसी बीमारियां फैल सकती हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT