advertisement
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने परमाणु और इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों पर लगी रोक हटाने का ऐलान किया है. इससे पहले उत्तर कोरिया अमेरिका तक मार करने में सक्षम मिसाइलों के परीक्षण तथा छह परमाणु परीक्षण कर चुका है.
इन परीक्षणों पर लगाया गया प्रतिबंध पिछले दो साल से उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु कूटनीति का केंद्र थ. किम ने हालांकि अब कहा है कि इस पाबंदी की कोई जरूरत नहीं है.
सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने किम के हवाले से कहा, ‘‘हमारे लिए अब एकतरफा प्रतिबद्धता को निभाने की कोई जरूरत नहीं है.
वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति की पूर्ण बैठक और केसीएनए की रिपोर्ट तब सामने आयी है, जब किम को नव वर्ष के मौके पर भाषण देना है. यह भाषण उत्तर कोरिया के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसमें गुजरे वक्त की समीक्षा की जाती है और भविष्य के लिए नये लक्ष्य तय किए जाते हैं.
किम ने पार्टी के अधिकारियों को साफ किया कि उत्तर कोरिया अपनी परमाणु क्षमता की रक्षा करेगा भले ही इसके लिए उसे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का सामना करना पड़े.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)