Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019US ने नहीं छोड़ी दादागिरी तो बनाएंगे चौंकाने वाले हथियार- किम

US ने नहीं छोड़ी दादागिरी तो बनाएंगे चौंकाने वाले हथियार- किम

उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु और इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों पर लगी रोक हटाने का एलान किया है.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
दुनिया एक नया टेक्टिकल वेपन देखेगी जो जल्द ही उत्तर कोरिया के पास होगा:किम जोंग उन
i
दुनिया एक नया टेक्टिकल वेपन देखेगी जो जल्द ही उत्तर कोरिया के पास होगा:किम जोंग उन
(फोटो:पीटीआई)

advertisement

उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपने परमाणु और इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल परीक्षणों पर लगी रोक हटाने का ऐलान किया है. इससे पहले उत्तर कोरिया अमेरिका तक मार करने में सक्षम मिसाइलों के परीक्षण तथा छह परमाणु परीक्षण कर चुका है.

दुनिया जल्द एक नया टेक्टिकल वेपन देखेगी: किम

इन परीक्षणों पर लगाया गया प्रतिबंध पिछले दो साल से उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच परमाणु कूटनीति का केंद्र थ. किम ने हालांकि अब कहा है कि इस पाबंदी की कोई जरूरत नहीं है.

दोनों देशों के नेताओं के बीच फरवरी में हनोई शिखर वार्ता बेनतीजा रहने के बाद से वार्ता में गतिरोध बना हुआ है और उत्तर कोरिया ने प्रतिबंधों पर राहत की ताजा पेशकश देने के लिए अमेरिका को साल के अंत तक की समय सीमा दी थी.

सरकारी समाचार एजेंसी केसीएनए ने किम के हवाले से कहा, ‘‘हमारे लिए अब एकतरफा प्रतिबद्धता को निभाने की कोई जरूरत नहीं है.

‘‘दुनिया एक नया टेक्टिकल वेपन देखेगी जो जल्द ही उत्तर कोरिया के पास होगा ’’
किम जोंग उन
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नए वर्ष पर देश को सम्बोधित करेंगे किम

वर्कर्स पार्टी की केंद्रीय समिति की पूर्ण बैठक और केसीएनए की रिपोर्ट तब सामने आयी है, जब किम को नव वर्ष के मौके पर भाषण देना है. यह भाषण उत्तर कोरिया के लिए महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसमें गुजरे वक्त की समीक्षा की जाती है और भविष्य के लिए नये लक्ष्य तय किए जाते हैं.

‘‘अमेरिका ऐसी मांगे कर रहा है, जो हमारे देश के मौलिक हितों के विपरीत है. अमेरिका किसी लुटेरे की तरह व्यवहार कर रहा है.’’
केसीएनए ने किम के हवाले से कहा

किम ने पार्टी के अधिकारियों को साफ किया कि उत्तर कोरिया अपनी परमाणु क्षमता की रक्षा करेगा भले ही इसके लिए उसे अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का सामना करना पड़े.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT