दक्षिण कोरिया पर हमले को तैयार है उत्तर कोरिया

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर हमला करने की धमकी दी.

भाषा
दुनिया
Updated:


उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (फोटो: Reuters)
i
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन (फोटो: Reuters)
null

advertisement

उत्तर कोरिया ने आज दक्षिण कोरिया और अमेरिका के सालाना सयुंक्त सैन्य अभ्यास पर नाराज होते हुए दक्षिण कोरिया पर हमला करने की धमकी दी है.

प्योंगयांग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि उसकी सेनाएं दक्षिण कोरिया पर ऐहतियातन हमले करने और उसे ‘‘मुक्त’’ कराने के लिए तैयार हैं.

सरकारी मीडिया के माध्यम से जारी किए गए एक बयान में उत्तर कोरिया की ‘‘कोरियन पीपल्स आर्मी’’ के जनरल स्टाफ ने कहा कि अगर सेना की अग्रणी पंक्ति की यूनिटों को लगता है कि अभ्यास कर रहे अमेरिकी और दक्षिण कोरियाई सैनिक उत्तर कोरिया पर अतिक्रमण की तैयारी कर रहे हैं तो वह पहले हमला करने के लिए तैयार हैं.

केपीए ने बताया कि वह अमेरिका और दक्षिण कोरिया के संयुक्त सैन्य अभ्यास का जवाब देगी. उसने कहा कि उसका लक्ष्य सिओल सहित पूरे दक्षिण कोरिया को मुक्त कराने की प्योंगयांग की योजना को आगे बढ़ाना है. और, वह शत्रु के ठिकानों के खिलाफ हमला करने में सक्षम है.

संयुक्त अभ्यास सोमवार को शुरु हुआ है. और, उत्तर कोरिया ने तब ही वाशिंगटन और सिओल पर ऐहतियातन परमाणु हमला करने की चेतावनी दी थी.

इस बीच एक खबर में बताया गया है कि उत्तर कोरिया की एक पनडुब्बी लापता हो गई है. बताया जाता है कि यह पनडुब्बी इस सप्ताह के शुरु में उत्तर कोरियाई तट पर संचालित थी और लापता हो गई है. दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्रालय ने एएफपी को बताया कि सिओल पनडुब्बी के लापता होने की खबरों की जांच कर रहा है. पेंटागन के अधिकारियों ने इस मामले पर कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Mar 2016,01:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT