अब उत्तर कोरिया ने जापान को दी परमाणु हमले की धमकी

केसीएनए के जारी लेख में जापान के प्रधानमंत्री के पिछले महीने यूएन में संबोधन पर प्रतिक्रिया में यह बात कही है.

द क्विंट
दुनिया
Published:
किम जोंग उन कोरिया के तीसरे तानाशाह हैं
i
किम जोंग उन कोरिया के तीसरे तानाशाह हैं
फोटो: द क्विंट/रिदम सेठ

advertisement

उत्तर कोरिया ने परमाणु हथियारों से जापान को नष्ट करने की चेतावनी दी है. उत्तर कोरिया पर अधिक दबाव डालने के लिए बातचीत का विकल्प खारिज करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को रजामंद करने के जापान के प्रयासों के मद्देनजर यह धमकी दी गई है.

कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के जारी आलेख में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के पिछले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन पर प्रतिक्रिया में यह बात कही है. 

आबे ने अपने संबोधन में उत्तर कोरिया को उसके परमाणु कार्यक्रमों को छोड़ने के लिए 'वार्ता नहीं दबाव' का रास्ता अपनाने की सलाह दी थी.

एफे न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार किम जोंग की सरकार ने आबे पर अपने राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए 'कोरियाई प्रायद्वीप में संकट' के विचार के इस्तेमाल का आरोप लगाया. उत्तर कोरिया का यह भी कहना है कि इसकी आड़ में जापान अपना सैन्यीकरण करने, भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के कारण संकट का सामना कर रहे वर्तमान जापानी शासकों को बचाने की कोशिश कर रही है.

इस लेख में यह भी कहा गया कि आबे रक्षा बजट बढ़ाकर और समय पूर्व चुनाव कराने का ऐलान करने से अपने 'कुटिल राजनीतिक उद्देश्यों' को जता चुके हैं.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT