मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019न्यूक्लियर बटन से धमकाने वाले किम जोंग का देश कितना अजीबोगरीब है!

न्यूक्लियर बटन से धमकाने वाले किम जोंग का देश कितना अजीबोगरीब है!

उत्तर कोरिया के ये 6 फरमान जानते हैं आप?

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
उत्तर कोरिया में तीन पीढ़ियों को सजा का नियम
i
उत्तर कोरिया में तीन पीढ़ियों को सजा का नियम
(फोटो: The Quint/Rhythum Seth)

advertisement

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने नए साल के शुरुआत में ही नया शिगूफा छेड़ दिया है. जाहिर है कि धमकी अमेरिका के लिए ही है. किम जोंग ने कहा है कि परमाणु हथियारों वाले इस देश का 'न्यूक्लियर बटन' उनके डेस्क पर है. मतलब ये है कि जब उनका 'दिमाग घूम' गया, अमेरिका खतरे में पड़ सकता है. फिलहाल, अमेरिकी रक्षा मंत्रालय ने किम के इस बयान पर अभी कोई टिप्पणी नहीं की है.

ऐसा नहीं है कि किम जोंग ने पहली बार ऐसा कोई अटपटा बयान दिया हो, वो अक्सर अमेरिका को धमकी के तौर पर ऐसी बातें सुनाता आ रहा है. उत्तर कोरिया की ये बयानबाजी ही नहीं, वहां के कुछ नियम-कानून भी ऐसे हैं जिन्हें आप अटपटा कह सकते हैं. आइए जानते हैं इस देश के 6 अजीबोगरीब नियम-कानून के बारे में-

तीन पीढ़ियों को सजा का नियम

उत्तर कोरिया शायद धरती की पहली जगह होगी, जहां गंभीर अपराधों की सजा सिर्फ अपराधी ही नहीं, उसकी तीन पीढ़ियों को दी जाती है. ऐसे में अगर कोई शख्स किसी गंभीर अपराध में सजा पता है, तो उसके परिवार को भी जेल कैंप में डाल दिया जाता है. अपराधी की अगली दो पीढ़ियां भी अपनी जिंदगी जेल कैंप में ही काटती हैं. टेलीग्राफ की एक खबर के मुताबिक, इस सजा का प्रावधान साल 1972 में किम इल संग ने लागू किया था.

15 तरीके से ही कटा सकते हैं बाल

15 तरीके से ही कटा सकते हैं बाल(फोटो: AP)

मिरर की खबर के मुताबिक, उत्तर कोरिया की महिलाओं और पुरुषों के लिए बाल कटाने की गाइडलाइन भी जारी होती है. दावा है कि ये गाइडलाइन सरकारी है, जिसके हिसाब से 15-15 हेयर स्टाइल पुरुषों और महिलाओं के लिए तय किए गए हैं. साथ ही आप अपने बालों को कलर भी नहीं कर सकते हैं. हालांकि, साल 2013 में पीटीआई में छपी एक खबर के मुताबिक, कुल हेयर स्टाइल की लिस्ट 28 की है और इसमें किम जोंग का हेयर स्टाइल शामिल नहीं है. मतलब ये है कि किम जोंग की तरह बाल कटाना मना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मीडिया पर सरकार का पूरा कंट्रोल

उत्तर कोरिया में ईसाई धर्म को मानते हैं, तो जेल जाएंगे(फोटो: Reuters)

उत्तर कोरिया में मीडिया मतलब, सरकार की उपलब्धियों की खबर हैं. मीडिया ही नहीं, फिल्में भी आप वही देख सकते हैं, जो आपको वहां की सरकार और किम जोंग दिखाना चाहते हैं. मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, विदेश में बनी फिल्मों या टीवी शो को देखना वहां देश के खिलाफ अपराध माना जाता है और कड़ी से कड़ी सजा मिलती है.

ईसाई धर्म को मानते हैं, तो जेल जाएंगे

टेलीग्राफ की रिपोर्ट बताती है कि कोरिया के संविधान में वैसे तो धर्म की स्वतंत्रता की बात लिखी गई है, लेकिन असलियत कुछ और ही है. अगर वहां कोई शख्स ईसाई धर्म का पालन करता है, तो उसे लेबर कैंप में डाल दिया जाता है.

बता दें कि कोरिया में कुछ दशकों पहले तक ईसाइयों की संख्या ज्यादा थी, लेकिन अब एक अनुमान के मुताबिक संख्या घटकर करीब 50 हजार तक पहुंच आई है. ये लोग अपने धर्म का खुलासा करने में भी डरते हैं.

एक ही होटल में ठहरते हैं मेहमान

उत्तर कोरिया में हर जगह आपको कोरिया नाम के बोर्ड लिखे मिलेंगे(फाइल फोटो: AP)

विदेशों से आए पर्यटकों के लिए एक ही होटल तय किया गया है, जहां उन्हें ठहराया जाता है. रिपोर्ट्स में ये दावा है कि प्योंगयांग सिटी के बीचों बीच में एक आइलैंड पर ये होटल है.

उत्तर कोरिया नहीं 'कोरिया' बोलो

उत्तर कोरिया में हर जगह आपको कोरिया नाम के बोर्ड लिखे मिलेंगे, न कि उत्तर कोरिया. यहां के लोग खुद को कोरियन मानते हैं, दक्षिण और उत्तर कोरिया उनके लिए मायने नहीं रखता. उनके मुताबिक, दक्षिण कोरिया पर अमेरिका अपना शासन जमाए हुए है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT