Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पिस्टोरियस की सजा दोगुनी,वेलेंटाइन डे को गर्लफ्रेंड की हत्या की थी

पिस्टोरियस की सजा दोगुनी,वेलेंटाइन डे को गर्लफ्रेंड की हत्या की थी

ब्लेड रनर नाम से मशहूर ऑस्कर पिस्टोरियस ने अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की हत्या कर दी थी.

द क्विंट
दुनिया
Published:
(फोटो: AP)
i
(फोटो: AP)
null

advertisement

दक्षिण अफ्रीका की एक कोर्ट ने ऑस्कर पिस्टोरियस की सजा को बढ़ाकर 13 साल 5 महीने कर दिया है. ब्लेड रनर नाम से मशहूर ऑस्कर पिस्टोरियस ने अपनी गर्लफ्रेंड रीवा स्टीनकैंप की हत्या कर दी थी.

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, ब्लोमफोंटेन में सुप्रीम कोर्ट ऑफ अपील ने पिस्टोरियस की सजा दुगनी से अधिक कर दी है. उन्हें पहले 6 साल की सजा सुनाई गई थी.

उनके खिलाफ दलील दी गई थी कि वो अपनी गर्लफ्रेंड को मारने के बाद पिस्टोरियस के आचरण में कभी नजर नहीं आया कि उन्हें इस बात का जरा सा भी खेद है. एडवोकेट आंद्रिया जॉनसन ने कहा, सजा ऐसी होनी चाहिये कि अपराध की गंभीरता का पता चले.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वेलेंटाइन डे के दिन कर दी थी हत्या

पिस्टोरियस ने साल 2013 में स्टीनकेंप की हत्या कर दी थी. ये हत्या 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के दिन हुई थी. स्टीनकेंप को बाथरूम के टॉयलेट के दरवाजे से 4 गोलियां मारी गई थी. बाद में पिस्टोरियस ने कहा था कि उन्होंने ये हत्या गलतफहमी में कर दी. उन्हें लगा कि घर में चोर घुस आया है. इस मामले में साल 2014 में उन्हें गैर-इरादतन हत्या का आरोपी मानते हुए 5 साल की सजा सुनाई गई थी.

कौन है ऑस्कर पिस्टोरियस?

साउथ अफ्रीका के 31 साल के रनर ऑस्कर पिस्टोरियस के दोनों पैर घुटने के नीचे नहीं हैं. आर्टिफिशयल पैर का सहारा लेकर उन्होंने ओलंपिक और पैरालिंपिक खेलों में भाग लिया था. कटे हुए पैरों के बावजूद समर ओलंपिक गेम्स में हिस्सा लेने वाले वो दुनिया के पहले खिलाड़ी थे. इस एथलीट की जिंदगी कई ऐसे ही लोगों के लिए मिसाल बन गई थी.

(इनपुट: भाषा)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT