Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अमेरिका: सेना के जवानों को हिजाब, दाढ़ी और पगड़ी की इजाजत

अमेरिका: सेना के जवानों को हिजाब, दाढ़ी और पगड़ी की इजाजत

यूएस आर्मी ने अपने यूनिफॉर्म पॉलिसी में बदलाव करते हुए यह पहल की है

शादाब मोइज़ी
दुनिया
Published:


अमेरिकी आर्मी अपने धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार दाढ़ी, पगड़ी और हिजाब लगा सकते हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर: AP)
i
अमेरिकी आर्मी अपने धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार दाढ़ी, पगड़ी और हिजाब लगा सकते हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर: AP)
null

advertisement

यूएस आर्मी ने अपनी आर्मी में काम कर रहे सिख, मुसलमान और बाकी अल्पसंख्यक धर्म के फौजियों के लिए एक नया कदम उठाया है. गुरुवार को यूएस आर्मी ने अपने यूनिफॉर्म पॉलिसी में बदलाव करते हुए यह पहल की है कि अमेरिकी आर्मी अपने धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार दाढ़ी, पगड़ी और हिजाब रख सकते हैं.

अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिकी सेना के नए पॉलिसी के लागू होने के बाद सैनिक दाढ़ी बढ़ा सकते हैं, पगड़ी पहन सकते हैं और अगर महिला फौजी चाहे तो हिजाब भी लगा सकती हैं. लेकिन उसके लिए उन्हें अपने एक ब्रिगेड लेवल के कमांडर से इजाजत लेनी होगी.

साथ ही इस नियम में यह भी है कि अगर किसी सैनिक को दाढ़ी या पगड़ी पहनने की इजाजत मिल गई तो फिर यह फैसला बिना सेना सचिव के अनुमति के वापस नहीं लिया जा सकता है.

लेफ्टिनेंट कर्नल रैंडी टेलर ने कहा कि "हमारा लक्ष्य अपने सैनिकों में विश्वास जगाना है साथ ही उनके सुरक्षा और उनके धार्मिक प्रथाओं का ख्याल रखना भी है. और इस नए पॉलिसी से हमें हमारा लक्ष्य हासिल करने में कामयाबी मिलेगी.

अप्रैल 2016 में एक अमेरिकी-सिख ऑफिसर को यूएस मिलिट्री में लंबे बाल, दाढ़ी और पगड़ी लगाने की इजाजत मिल गयी थी इसी को देखते हुए अब यह नई पॉलिसी सभी अल्पसंख्यक धर्म के लोगों के लिए लागू किया गया है.

लेकिन भारत में एयरफोर्स अफसर नहीं रख सकते लंबी दाढ़ी

अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने लंबी दाढ़ी रखने की वजह से भारतीय वायुसेना से बर्खास्त किए गए एक मुस्‍ल‍िम अफसर की याचिका खारिज कर दी थी. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सशस्त्र बलों के नियम अनुशासन और एकरूपता तय करने के लिए होते हैं, इसलिए धर्म से अलग रखा जाना जरूरी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT