advertisement
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के महानिदेशक टैड्रॉस एडहेनॉम घेबरेयेसस ने कहा है कि अगर देश वैश्विक महामारी COVID-19 से बचाव के ऐहतियाती उपायों के मद्देनजर लागू पाबंदियां हटाना चाहते हैं तो उन्हें पहले संक्रमण पर काबू पाने के लिए गंभीरता बरतनी होगी.
यूएन एजेंसी प्रमुख ने सोमवार को जिनीवा में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया आठ महीने से विश्वव्यापी महामारी की चपेट में है, लोग अब थक चुके हैं, वे अपनी सामान्य जिंदगी जीना चाहते हैं और यह भी स्पष्ट है कि देश अपने समाजों और अर्थव्यवस्थाओं को फिर से सामान्य बनाना चाहते हैं.
WHO के महानिदेशक ने स्पष्ट किया कि वो बच्चों को स्कूल और लोगों को कार्यस्थल पर लौटते हुए देखना चाहते हैं लेकिन ऐसा सुरक्षा के साथ किया जाना होगा. उन्होंने कहा कि कोई भी देश इस भुलावे में नहीं रह सकता कि महामारी अब खत्म हो गई है. घेबरेयेसस ने आगाह किया कि ‘’बिना नियंत्रण के पाबंदियां हटाना त्रासदी का सबब बन सकता है.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)