Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019लादेन की वसीयत में लिखा था, जेहाद...जेहाद और सिर्फ जेहाद!

लादेन की वसीयत में लिखा था, जेहाद...जेहाद और सिर्फ जेहाद!

जरुर पढ़िएगा लादेन की वसीयत में आखिरी शब्द क्या थे?

द क्विंट
दुनिया
Updated:
अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन (फाइल फोटोः Twitter)
i
अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन (फाइल फोटोः Twitter)
null

advertisement

अमेरिका की सबसे सुरक्षित इमारत पेंटागन और वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के लिए जिम्मेदार एक समय सबसे बड़े आतंकी संगठन के प्रमुख रहे आतंक के आका ओसामा बिन लादेन की वसीयत को जब आप पढ़ेंगे तो यकीन मानिए आपको भी यही लगेगा कि उसके जीवन का एक ही मकसद था, जेहाद. यही वजह थी कि उसने अपनी वसीयत में अपनी संपत्ति का बड़ा हिस्सा जेहाद पर खर्च किए जाने की इच्छा जताई थी.

अमेरिकी प्रशासन की ओर से हाल ही में जारी किए गए दस्तावेजों में से एक खत ऐसा भी है जिसमें अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन ने अपनी इच्छाओं के बारे में लिखा है.

यह खत उन्हीं दस्तावेजों के बीच से बरामद किया गया है, जिन्हें 2 मई 2011 को अमेरिकी सेना के जवानों ने पाकिस्तान स्थित ऐबटाबाद में खुफिया ऑपरेशन के दौरान अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन को खत्म करने के बाद जब्त किया था. इस ऑपरेशन के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों को ओबामा सरकार की ओर से मंगलवार को जारी किया गया है.

जेहाद के लिए छोड़े 197 करोड़

ओसामा बिन लादेन ने अपने पीछे 2.9 करोड़ डॉलर (करीब 197 करोड़ रुपए) की प्रॉपर्टी छोड़ी है. लादेन ने अपने हाथ से लिखी एक वसीयत में संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा अल्लाह के नाम जेहाद पर खर्च किए जाने की इच्छा जताई थी.

लादेन की ये वसीयत मंगलवार को अमेरिकी सरकार द्वारा जारी किए गए दस्तावेजों में शामिल है. वसीयत से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मरने के कई साल पहले ही लादेन को लगने लगा था कि वह कभी भी मारा जा सकता है.

अगर मैं मारा जाऊं तो मेरे लिए खूब दुआ करना. मेरे नाम पर खूब खैरात बांटना. क्योंकि मैं आखिरी घर तक पहुंचने के लिए मदद चाहता हूं. अगर मेरी मौत हो जाती है तो मेरी पत्नी और बच्चों का ख्याल रखा जाए.
ओसामा बिन लादेन की वसीयत का अंश

ये दस्तावेज अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी के डायरेक्टर ने जारी किए हैं. इन दस्तावेजों में अल कायदा के कई संगठनों का जिक्र है. साथ ही उस अलकायदा का भी जिक्र है जो अब आईएसआईएस के नाम से इराक और सीरिया के बड़े हिस्से पर कब्जा कर चुका है.

सूडान का मेहमान रहा था लादेन

लादेन 1990 के दशक में सूडान सरकार के मेहमान के तौर पर वहां पांच साल रहा था. अपने पत्रों में लादेन ने पश्चिमी देशों के खिलाफ जंग और अफगानिस्तान में अमरीकी अभियान के बारे में भी लिखा है.

लादेन ने लिखा, “उन्होंने सोचा था कि ये युद्ध आसान होगा और वो चंद दिनों या चंद हफ्तों में अपने लक्ष्य हासिल कर लेंगे.”

अमेरिकी लोगों के नाम लिखे गए इस खत पर न तो कोई तारीख मौजूद है और ना ही ओसामा बिन लादेन का कोई हस्ताक्षर, लेकिन खत में जिन घटनाक्रमों का जिक्र किया गया है उसके आधार पर अमेरिकी खुफिया विभाग के अधिकारियों का दावा है कि यह खत ओसामा बिन लादेन ने साल 2009 में बराक ओबामा के बतौर राष्ट्रपति पदभार संभालने के बाद ही यह खत लिखा गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Mar 2016,11:38 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT