Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ओसामा बिन लादेन की मां ने बताया,कभी शर्मीला हुआ करता था उनका लाडला

ओसामा बिन लादेन की मां ने बताया,कभी शर्मीला हुआ करता था उनका लाडला

ओसामा की मां मीडिया से हुईं मुखातिब

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
ओसामा की मां मीडिया से हुईं मुखातिब
i
ओसामा की मां मीडिया से हुईं मुखातिब
(फाइल फोटोः Twitter)

advertisement

दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकी और अमेरिका पर 9/11 के हमले का मास्टरमांइड ओसामा बिन लादेन बचपन में कैसा होगा? क्या वो भी आम बच्चों की तरह ही अपने परिवार के साथ रहता था? ऐसे ही कई सवालों के जवाब ओसामा की मां आलिया घानेम ने दिए हैं.

'द गार्जियन' को दिए इंटरव्यू में आलिया घानेम ने बताया कि ओसामा बचपन में शर्मीला और पढ़ने में भी काफी तेज था.

उन्होंने बताया कि ओसामा का जन्म होने के बाद वो ओसामा के पिता से अलग हो गई थीं और दूसरी शादी कर ली. इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा परिवार बसा लिया था और ओसामा उन्हीं के साथ रहता था.

घानेम के मुताबिक, ओसामा 20 साल की उम्र में जेद्दा की किंग अब्दुल्लाजीज यूनिवर्सिटी में पढ़ने गया. तब तक वो मजबूत और पवित्र था. उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी में वो मुस्लिम ब्रदरहुड के सदस्य अब्दुल्ला अजाम से मिला. ये शख्स सऊदी अरब से निर्वासित कर दिया गया था और यही ओसामा का धर्मगुरु बना.

उसकी मां का कहना है कि यूनिवर्सिटी के लोगों ने ओसामा को बदला और उसका ब्रेनवॉश किया.

घानेम ने बताया की जब ओसामा शुरू में 1980 के दशक मेंरूस के कब्जे के खिलाफ लड़ने अफगानिस्तान पहुंचा, तब गर्व होता था. सऊदी सरकार से भी उसके संबंध अच्छे थे. लेकिन वो बाद में जेहादी हो गया.

जेहादी हो जाने की बात पर घानेम कहती हैं कि वो ये सब सुनकर बहुत दुखी थीं और उन्हें समझ नहीं आया कि वो ऐसे सब क्यों बर्बाद कर रहा है. हालांकि वो ओसामा से मिलती थीं. आखिरी बार उनकी मुलाकात 1999 में अफगानिस्तान में हुई. उस समय वो कंधार के बाहर एक ठिकाने पर रह रहा था.

जब अमेरिका पर हुआ था हमला (सोर्स: Giphy)

ओसामा के सौतेले भाई-बहन भी हैं. वो और उनकी मां अमेरिका पर 9/11 के हमले से काफी दुखी थे और उन्होंने कहा कि उनको इस बात पर शर्म भी आती है. घानेम फिर भी इस हमले के लिए अपने बेटे से ज्यादा उसके साथ रहने वाले लोगों को दोषी मानती हैं.

यह भी पढ़ें: 2 मई 2011, साढ़े 3 घंटे का ऑपरेशन और ऐसे ढेर हुआ ओसामा बिन लादेन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT