Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पिता की मौत का बदला लेने को तैयार आतंकी ओसामा बिन लादेन का बेटा !

पिता की मौत का बदला लेने को तैयार आतंकी ओसामा बिन लादेन का बेटा !

लादेन की मौत के बाद अमेरिकी सैनिकों ने जब्त की थीं कई चिट्ठियां, जिनमें ये खुलासा हुआ है

द क्विंट
दुनिया
Published:
अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन (फाइल फोटोः Twitter)
i
अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन (फाइल फोटोः Twitter)
null

advertisement

अमेरिकी सुरक्षाबलों को आतंकवादी संगठन अलकायदा के प्रमुख ओसामा बिन लादेन की हत्या के मकसद से की गई कार्रवाई के दौरान कुछ निजी चिट्ठियां हाथ लगी थीं. इन चिट्ठियों से खुलासा हुआ है कि आतंकी ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा अपने पिता की विचारधारा को आगे ले जाना चाहता है. यही नहीं, बल्कि वो अपने पिता की मौत का बदला भी लेना चाहता है. ये जानकारी एफबीआई के एक पूर्व एजेंट ने दी है.

अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 को हुए आतंकवादी हमले की जांच कर चुके अली सौफान ने कहा, "ओसामा का बेटा आज एक मजबूत और बड़े अलकायदा ग्रुप की कमान संभालने के लिए तैयार है."

सौफान ने यह बात लादेन के बेटे हमजा के एक लेटर के आधार पर कही है. इस लेटर को कार्रवाई के दौरान जब्त किया गया था और उसे अब सबके सामने पेश किया गया है.

इस वक्त हमजा की उम्र करीब 28 साल हुई होगी और जिस वक्त उसने लेटर लिखा था, उस वक्त वह 22 साल का था. उसने काफी सालों से अपने पिता को नहीं देखा था.

हमजा ने यह भी लिखा है, "मैं खुद को लोहे की तरह मजबूत समझता हूं. खुदा की खातिर जेहाद की राह मुझे जीने का मकसद देता है."

पिता की ही तरह बात करता है बेटा

बीते दो सालों में ओसामा के बेटे हमजा ने चार ऑडियो जारी किए हैं. एफबीआई के पूर्व एजेंट सौफान का कहना है कि हाल में जो उसका एक मैसेज आया है, उसमें वह उसी तरह बोल रहा है, जैसे उसका पिता बोलता था.. लाइनों और शब्दों का इस्तेमाल वह ओसामा बिन लादेन की ही तरह करता है.

सौफान का मानना है कि हमजा जेहादी आंदोलन को उत्साहित और एकजुट कर सकता है. उन्होंने कहा, “अलकायदा पहले से कहीं अधिक शक्तिशाली हुआ है.

ओसामा बिन लादेन को 2 मई, 2011 को अमेरिकी नेवी सील टीम सिक्स ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में एक कार्रवाई के दौरान मार गिराया था.

(इनपुट आईएएनएस से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT