Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने अमेरिकी ड्रोन ‘हमले’ की निंदा की 

पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने अमेरिकी ड्रोन ‘हमले’ की निंदा की 

मंगलवार को हुए ड्रोन हमले का जिक्र कर रहे थे जनरल बाजवा

आईएएनएस
दुनिया
Published:
(फोटो: फेसबुक/<a href="https://www.facebook.com/General-Qamar-Javed-Bajwa-1746425659015656/?ref=page_internal">General Qamar Javed Bajwa</a><a href="https://www.facebook.com/General-Qamar-Javed-Bajwa-1746425659015656/?ref=page_internal">Home</a>)
i
(फोटो: फेसबुक/General Qamar Javed BajwaHome)
null

advertisement

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कबीलाई इलाके ओराकजई एजेंसी में आतंकवादी ठिकाने पर 'एकतरफा' ड्रोन हमला करने के लिए अमेरिका की कड़ी निंदा की है.

इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने गुरुवार को जनरल बाजवा के हवाले से कहा, "ड्रोन हमले जैसी एकतरफा कार्रवाई प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली है. ये हमला पाकिस्तान के कुशलतापूर्वक किए जा रहे सहयोग और खुफिया जानकारियों को साझा करने की भावना के खिलाफ है."

मंगलवार को हुआ था ड्रोन हमला

बाजवा उत्तरी वजीरिस्तान से लगे ओराकजई एजेंसी के स्पिन थाल इलाके में मंगलवार को हुए ड्रोन हमले का जिक्र कर रहे थे. जनरल बाजवा ने कहा, "पाकिस्तान सेना खुफिया जानकारी साझा करने पर प्रभावी कदम उठाने में सक्षम है."

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी ड्रोन ने दो मिसाइलें एक परिसर में दागीं, जिसमें दो संदिग्ध आतंकवादी सहित हक्कानी नेटवर्क का नेता अबुबकर मारा गया.

जनरल बाजवा ने बुधवार को कहा कि सेना (आतंकवाद के खिलाफ) अब तक हासिल की गई सफलता को बनाए रखने के प्रयास को जारी रखेगी. उन्होंने कहा कि सेना दूसरे सभी संस्थानों के साथ खड़ी है जो पाकिस्तान को प्रगति और समृद्धि के रास्ते पर ले जाने में मददगार हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT