Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भारत के ‘पाखंड’ की निंदा करे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय : राहील शरीफ

भारत के ‘पाखंड’ की निंदा करे अंतर्राष्ट्रीय समुदाय : राहील शरीफ

पाकिस्तान ने जर्ब-ए-अज्ब नाम से एक संस्था बनाई है जो आतंकवाद के खिलाफ मुहिम चला रही है.

द क्विंट
दुनिया
Published:
पाकिस्तान सेना के चीफ जनरल राहील शरीफ (फोटो: @RaheelCOAS)
i
पाकिस्तान सेना के चीफ जनरल राहील शरीफ (फोटो: @RaheelCOAS)
null

advertisement

पाकिस्तान सेना प्रमुख राहील शरीफ ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से पाकिस्तान के खिलाफ भारत के 'उकसावे और पाखंड' की निंदा करने की अपील की. उन्होंने इसके साथ ही कहा कि देश के दुश्मन के किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा.

रावलपिंडी के रिसालपुर में पाकिस्तान वायुसेना के कैडेट की पासिंग आउट परेड को संबोधित करते हुए सेना प्रमुख ने कहा, “हम लोगों ने हाल में भारत द्वारा पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और LOC पर झूठ को तोड़ मरोड़कर पेश करने का निराशाजनक रूप देखा है.”

इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस के बयान के मुताबिक जनरल शरीफ ने कहा, "हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपेक्षा करते हैं कि वह एक ऐसे देश, जिसने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में बेमिसाल योगदान दिया है, के खिलाफ भारत के उकसावे और पाखंड की निंदा करे."

पाकिस्तान अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते रखना चाहता है, लेकिन किसी को भी मातृभूमि की रक्षा के हमारे एकजुट संकल्प को लेकर किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए.
राहील शरीफ, आर्मी चीफ, पाकिस्तान

सेना प्रमुख पिछले हफ्ते भारत के इस बयान के संदर्भ में बोल रहे थे जिसमें कहा गया है कि भारतीय सेना ने LOC के उस पार पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकियों के लांच पैड ध्वस्त कर दिए हैं.

पाकिस्तान ने इस दावे से इनकार किया है और कहा है कि केवल सीमा पर गोलीबारी का मामला है जिसमें उसके दो सैनिकों की मौत हो गई थी.

पाक में आतंकवाद काफी कम हो गया है

शरीफ ने कहा कि किसी भी हमले को बगैर दंड दिए नहीं छोड़ा जाएगा और उसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा. हम लोग सभी तरह के खतरों से अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अत्यंत कठोर होंगे.

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के बारे में सेना प्रमुख ने कहा कि उन लोगों ने अपनी धरती से आतंकियों के बुनियादी ढांचे को उखाड़ फेंकने में अद्भुत सफलता पाई है. हम लोग आतंकियों को सुविधा देने वालों और उनके साथ सहानुभूति रखने वालों के रूप में शेष बचे खतरे को जड़ से खत्म करने के काम में जुटे हैं. किसी भी कीमत पर किसी भी कुटिल साजिश को सफल नहीं होने दिया जाएगा. आतंक के खिलाफ मिली जीत को और मजबूत किया जाएगा.


(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT