Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाक का 70वां स्वतंत्रता दिवस,वाघा बार्डर पर फहराया 120 फीट का झंडा

पाक का 70वां स्वतंत्रता दिवस,वाघा बार्डर पर फहराया 120 फीट का झंडा

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने रात 12 बजे सीमा पर झंडा फहराया

द क्विंट
दुनिया
Published:
वाघा बार्डर पर लहराया पाकिस्तान का झंडा 
i
वाघा बार्डर पर लहराया पाकिस्तान का झंडा 
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

पाकिस्तान सोमवार को अपना 70वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. पाक ने वाघा बॉर्डर पर साउथ एशिया का सबसे बड़ा झंडा फहराया. यह झंडा करीब 120 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा है, इसे 400 मीटर ऊंचे पोल पर फहराया. पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने रात 12 बजे सीमा पर ध्वज फहराया और इसी के साथ ही देश में स्वतंत्रता दिवस के जश्न की शुरुआत हो गई.

जनरल कमर जावेद बाजवा ने इस मौके पर कहा- 'करीब 77 साल पहले, इसी शहर में पाकिस्तान का प्रस्ताव पास हुआ था. पाकिस्तान रमजान महीने की 27 वीं रात को अस्तित्व में आया था, यह बहुत ही शुभ रात थी. आज, हमारा देश कानून और संविधान के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है.

हम पाकिस्तान को कायद-ए-आजम और अल्लामा इकबाल के सपनों का देश बनाएंगे. हमने कई बलिदान दिए हैं, हम अपने शहीदों को कभी नहीं भूलेंगे. हम पाकिस्तान में प्रत्येक आतंकी का खात्मा करेंगे. हम अपने दुश्मनों को बताना चाहते हैं कि चाहे वह पूर्व में हो या पश्चिम में आपकी गोलियां खत्म हो जाएंगी लेकिन हमारे जवान हमेशा मोर्चे पर रहेंगे.
जनरल कमर जावेद बाजवा 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मौके पर आधी रात को जमकर आतिशबाजी की गई और बाजवा ने पब्लिक को एड्रेस किया. कहा जा रहा है कि ये झंडा पाकिस्तान में ही तैयार किया गया है और यह दुनिया में आठवां सबसे बड़ा झंडा है.

[क्‍या आप अपनी मातृभाषा से प्‍यार करते हैं? इस स्‍वतंत्रता दिवस पर द क्‍व‍िंट को बताएं कि आप अपनी भाषा से क्‍यों और किस तरह प्‍यार करते हैं. आप जीत सकते हैं BOL टी-शर्ट. आपको अपनी भाषा में गाने, लिखने या कविता सुनाने का मौका मिल रहा है. अपने BOL को bol@thequint.com पर भेजें या 9910181818 नंबर पर WhatsApp करें.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT