Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जब पाकिस्तानी मंत्री को पीएम मोदी के खिलाफ बोलते ही लग गया करंट! 

जब पाकिस्तानी मंत्री को पीएम मोदी के खिलाफ बोलते ही लग गया करंट! 

शेख रशीद इससे हिल गए और उन्हें एक झटके में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी याद आ गए.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
अब पाकिस्तानी मंत्री ने बौखलाहट में बताई भारत-पाक युद्ध की तारीख
i
अब पाकिस्तानी मंत्री ने बौखलाहट में बताई भारत-पाक युद्ध की तारीख
(फोटो: IANS)

advertisement

पाकिस्तान के बड़बोले और बेहद विवादास्पद बयानों के लिए मशहूर रेलवे मंत्री शेख रशीद अहमद को शुक्रवार को उस समय बिजली का झटका लगा जब वो भारत के खिलाफ भाषण दे रहे थे. पाकिस्तान में कश्मीरियों के साथ 'एकजुटता' के लिए शुक्रवार को मनाए गए 'कश्मीर ऑवर' के दौरान एक कार्यक्रम में ये घटना हुई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

वो अपने घर 'लाल हवेली' पर लोगों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने भारत को नुकसान पहुंचाने वाली बातें करनी शुरू कीं जब उन्हें बिजली का झटका लगा. शेख रशीद इससे हिल गए और उन्हें एक झटके में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी याद आ गए.

उन्होंने कहा, "करंट लग गया है..बड़ा तेज करंट लगा है.मगर (नरेंद्र) मोदी इस सभा को नाकाम नहीं कर सकते."

इसी मंत्री ने की थी युद्ध की भविष्यवाणी

शेख रशीद ने अभी हाल ही में यह भविष्यवाणी की थी कि वह अक्टूबर-नवंबर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच 'पूर्ण युद्ध' होता देख रहे हैं. शेख रशीद अहमद ने कहा था कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान और भारत के बीच अक्टूबर-नवंबर में युद्ध होगा. पाकिस्तानी माडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद ने बुधवार को यहां एक कार्यक्रम में अपनी ये भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि 'कश्मीर की आजादी के अंतिम संघर्ष का वक्त आ गया है और इस बार भारत के साथ होने वाली जंग अंतिम होगी.'

लंदन में घूसे खा चुके हैं रशीद अहमद

हाल में लंदन में राजनैतिक विरोधियों के हाथों घूंसा खा चुके शेख रशीद अहमद ने कहा कि 'हिटलर (नरेंद्र) मोदी की वजह से कश्मीर से बारूद की गंध आ रही है.' अपने विवादित बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान के रेल मंत्री शेख रशीद को लंदन में घूंसे मारे गए और उन पर अंडे फेंके गए.

अवामी मुस्लिम लीग के प्रमुख और रेल मंत्री शेख रशीद पर उस समय हमला किया गया जब वह लंदन के एक होटल में एक पुरस्कार समारोह में भाग लेकर निकल रहे थे. उन पर हमला करने वाले मौके से फरार हो गए. उन्होंने कहा कि कश्मीर मसले का फैसला वहां के नौजवानों के संघर्ष से होगा न कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के जरिए. सुरक्षा परिषद अगर मसले का हल चाहती तो अब तक कश्मीर में जनमत संग्रह कराने के अपने प्रस्ताव पर अमल करा चुकी होती.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Aug 2019,10:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT