advertisement
इस साल फरवरी में दुबई से बर्मिंघम जाने वाली फ्लाइट में धार्मिक नारे लगाकर लोगों को डराने वाले शख्स को अदालत ने 10 महीने जेल की सजा सुनाई है.
एमिरेट्स के बोइंग 777 विमान में सवार शहराज सरवर नाम के शख्स ने अपने व्यवहार से लोगों को डरा दिया था और कुछ को रुला भी दिया था.
वकील ने बर्मिंघम क्राउन कोर्ट में कहा,
जज ने कहा कि विमान में लोगों को डराने और कुछ को रुलाने जैसी इस तरह की घटना को वह गंभीरता से लेते हैं और उनके पास सरवर को 10 हफ्तों के लिए जेल भेजने के अलावा दूसरा विकल्प नहीं है
वहीं सरवर के वकील ने कहा कि उनके मुवक्किल ने जो कुछ कहा, वह ‘बेवकूफी’ थी, लेकिन वह पाकिस्तान में अपनी दादी के अंतिम संस्कार में शामिल होकर लौट आ रहा था और बहुत दुखी था. इसके बावजूद उसे सजा सुना दी गई. साथ ही सजा के बाद उसकी निगरानी की भी आदेश दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)