advertisement
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के आदेश के फैसले के मुताबिक पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को सिविलयन कोर्ट में अपील की इजाजत के लिए अपने आर्मी एक्ट में बदलाव करेगा.
सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान में जिन लोगों पर मिलिट्री कोर्ट में मुकदमा चलाया जाता है उन्हें सिविल कोर्ट में अपील की इजाजत नहीं है. लेकिन इंटरनेशनल कोर्ट के फैसले के बाद कुलभूषण जाधव को सिविलियन कोर्ट में अपील की इजाजत देने के लिए मिलिट्री एक्ट में बदलाव किया जाएगा.
इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के आदेश के फैसले के मुताबिक पाकिस्तान कुलभूषण जाधव को सिविलयन कोर्ट में अपील की इजाजत के लिए अपने आर्मी एक्ट में बदलाव करेगा.
इस साल जुलाई में आईसीजे ने कुलभूषण मामले में 15-1 से भारत के पक्ष में फैसला सुनाया था. इसमें कहा गया था कि पाकिस्तान कॉन्सुलर रिलेशन्स के वियेना कन्वेंशन के प्रावधानों का उल्लंघन कर रहा है. अदालत ने पाकिस्तान को कहा था कि वह जाधव के खिलाफ मुकदमे की समीक्षा करे और इस पर पुनर्विचार करे.
अंतरराष्ट्रीय कोर्ट के फैसले के बाद इसी साल सितंबर में कुलभूषण जाधव से भारतीय डिप्लोमेट्स की मुलाकात हुई थी. हालांकि, पहली मुलाकात के बाद पाकिस्तान ने कह दिया था कि दूसरी बार जाधव को कॉन्सुलर एक्सेस नहीं दी जाएगी. जुलाई में आईसीजे ने अपने फैसले में बिना देरी के जाधव को राजनयिक पहुंच देने का आदेश दिया था. जाधव को सितंबर में राजनयिक पहुंच दी गई, लेकिन पाकिस्तान ने इस दौरान भी सामान्य शिष्टाचार का ख्याल नहीं रखा. मुलाकात की जगह ऐन मौके पर बदल दी गई और किसी अज्ञात जगह पर मुलाकात की गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)