advertisement
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में गुरुवार को हुए आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान सेना ने 100 से ज्यादा आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया है.
सेना की मीडिया इकाई आईएसपीआर के मुताबिक सुरक्षाबलों ने बड़ी संख्या में आतंकियों को गिरफ्तार भी किया है. कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. हालांकि बयान में यह स्पष्ट नहीं है कि आतंकवादी कहां और कब मारे गए हैं.
सिंध प्रांत के सूफी लाल शाहबाज कलंदर की दरगाह पर आतंकी हमला हुआ था. हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार तक हमले में मरने वालों की संख्या 100 तक पहुंच गई. वहीं 250 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे.
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि किसी भी कीमत पर दुश्मनों के एजेंडा को सफल नहीं होने दिया जाएगा.
पाकिस्तानी अधिकारियों ने आने वाले दिनों में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई और तेज करने की बात कही है. सरकार ने एक उच्च स्तरीय बैठक कर राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बने सभी आतंकियों को मिटाने का टार्गेट बनाया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)