advertisement
पाकिस्तान के रावलपिंडी में सेना का एक विमान अचानक क्रैश हो गया. यह विमान अपना नियंत्रण खोकर रिहायशी इलाके में जा गिरा. जिससे अभी तक 17 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि अभी भी राहत बचाव कार्य जारी है. मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.
पाकिस्तानी सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि सेना के विमान हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो चुकी है. विमान मंगलवार सुबह रिहायशी इलाके में जा गिरा. जिसके बाद आग की लपटों से पूरे इलाके में हाहाकार मच गया. लोगों ने दूर-दूर से जलते हुए विमान की लपटों को देखा.
पाकिस्तानी सेना की तरफ से अभी इस हादसे को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है. हालांकि बताया जा रहा है कि ये विमान ट्रेनिंग के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था. विमान रावलपिंडी के मोरा कालू गांव में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. जिससे कई घर तबाह हो गए. इलाके में अंधेरा होने के चलते बचाव कार्य में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
फिलहाल पूरे इलाके को सेना और पाकिस्तानी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. किसी भी नागरिक को घटना स्थल के पास जाने की इजाजत नहीं है. राहत बचाव कार्य पूरा होने के बाद सेना विमान के क्रैश होने की जांच करेगी. फिलहाल विमान और उससे तबाह हुए मकानों का मलबा हटाए जाने का काम तेजी से जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)