Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pakistan: बाजौर में JUI-F के सम्मेलन में विस्फोट, 40 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

Pakistan: बाजौर में JUI-F के सम्मेलन में विस्फोट, 40 की मौत, 50 से ज्यादा घायल

Pakistan Bajaur Blast: मौलाना फजलुर रहमान ने पार्टी के मीडिया सेल द्वारा जारी एक बयान में घटना पर दुख व्यक्त किया है

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Pakistan: बाजौर में JUI-F के सम्मेलन में विस्फोट, 20 की मौत, 30 से ज्यादा घायल</p></div>
i

Pakistan: बाजौर में JUI-F के सम्मेलन में विस्फोट, 20 की मौत, 30 से ज्यादा घायल

(ट्विटर)

advertisement

पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर (Bajaur Blast) जिले की खार तहसील में रविवार (30 जुलाई) को जमीयत उलेमा इस्लाम-फजल (JUI-F) सम्मेलन में हुए एक विस्फोट में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं, जबकि 50 से ज्यादा घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है.

बाजौर जिला आपातकालीन अधिकारी साद खान ने पाकिस्तान के अखबार डॉन डॉट कॉम को मरने वालों की संख्या और घायलों की संख्या की पुष्टि की है.

उन्होंने कहा कि खार में जेयूआई-एफ (JUI-F) के एक प्रमुख नेता मौलाना जियाउल्लाह जान की भी विस्फोट में मृत्यु हो गई. अधिकारी ने बताया कि घायल लोगों को पेशावर और टिमरगेरा के अस्पतालों में ले जाया जा रहा है.

JUI-F ने की हमले की निंदा

जेयूआई-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान ने पार्टी के मीडिया सेल द्वारा जारी एक बयान में घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और केपी सरकार से हमले की जांच की मांग की.

फजलुर रहमान ने कहा, "अल्लाह शहीदों का दर्जा बढ़ाए." उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की. उन्होंने जेयूआई-एफ कार्यकर्ताओं से तुरंत अस्पतालों में पहुंचने और रक्तदान करने की भी अपील की है.

इससे पहले, जेयूआई-एफ नेता हाफिज हमदुल्ला ने कहा कि उन्हें आज सम्मेलन में शामिल होना था, लेकिन कुछ व्यक्तिगत कामों की वजह से वह नहीं आ सके.

जेयूआई-एफ नेता ने जियो न्यूज से बात करते हुए कहा, "मैं विस्फोट की कड़ी निंदा करता हूं और इसके पीछे के लोगों को संदेश देना चाहता हूं कि यह जिहाद नहीं बल्कि आतंकवाद है."

उन्होंने कहा कि आज की घटना मानवता और बाजौर पर हमला है.

हमदुल्ला ने मांग की कि विस्फोट की जांच की जानी चाहिए, यह याद दिलाते हुए कि यह पहली बार नहीं है जब जेयूआई-एफ को निशाना बनाया गया है.

पीपीपी मीडिया सेल पर एक बयान में, विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने विस्फोट की निंदा की और शोक संतप्त के प्रति संवेदना व्यक्त की.

इस हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है.

(इनपुट्स - डॉन & जिओ न्यूज)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Jul 2023,07:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT