Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pakistan Blast: न सेना बची न अवाम, कब-कब धमाकों से दहली पाकिस्तान की सरजमीं?

Pakistan Blast: न सेना बची न अवाम, कब-कब धमाकों से दहली पाकिस्तान की सरजमीं?

Pakistan Blast: पाकिस्तान में साल 2023 में सिर्फ जनवरी से जून में आतंकवादी और आत्मघाती हमलों में 389 लोगों ने जान गंवाई है- रिपोर्ट

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Blast in Pakistan: जब मासूमों की मौतों से लाल हुई पाक सरजमीं, कब-कब हुए बड़े बम धमाके</p></div>
i

Blast in Pakistan: जब मासूमों की मौतों से लाल हुई पाक सरजमीं, कब-कब हुए बड़े बम धमाके

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

पाकिस्तान (Pakistan Blast) के बलूचिस्तान प्रांत में शुक्रवार, 29 सितंबर को एक मस्जिद के पास हुए विस्फोट में करीब 52 लोगों की मौत हो गई और 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ये आत्मघाती हमला तब हुआ, जब पैगंबर मुहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर लोग ईद-मिलाद-उन नबी मनाने जा रहे थे. यह पहली बार नहीं है कि पाकिस्तान में विस्फोट में मासूमों की जान गई हो. चलिए जानते हैं कि पाकिस्तान की सरजमीं पर हुए कब-कब बड़े विस्फोट हुए और इससे कितनी मासूम मौतें हुईं?

पड़ोसी मुल्क में आत्मघाती हमलें बढ़ रहे हैं. पाकिस्तान इंस्टीट्यूट फॉर कॉन्फ्लिक्ट एंड सिक्योरिटी स्टडीज (PICSS) की एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में सिर्फ जनवरी से जून में आतंकवादी और आत्मघाती हमलों में 389 लोगों ने जान गंवाई है. पिछले साल इसी अवधि में 151 हमले हुए, जिनमें 293 मौतें हुईं और 487 लोग घायल हो गए.

इस साल की पहली छमाही के दौरान खैबर पख्तूनख्वा सबसे ज्यादा प्रभावित प्रांत रहा. जहां 174 आतंकवादी हमलों की खबर मिली, जिसमें 266 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 400 से अधिक लोग घायल हुए.

साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल के आंकड़े चौंकाते हैं. केवल 2009 से 2019 में पाकिस्तान में आतंकी हमलों में 22657 मौतें हुई हैं.

साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल के आंकड़े

पाक में हाल के कुछ बड़े आत्मघाती हमले और विस्फोट

  • 31 अगस्त 2023: खैबर पख्तूनख्वा के बन्नू जिले में एक बाइक सवार हमलावर ने सुरक्षा बलों के काफिले पर हमला कर दिया था, जिसमें 11 सैनिकों की मौत हो गई थी.

  • 30 जुलाई 2023: अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजौर में हुए आत्मघाती बम विस्फोट हुआ. जिसमें 50 से अधिक मौतें हुई हैं. इस हमले में जमीयत उलेमा इस्लाम (जेयूआई-एफ) के समर्थकों को निशाना बनाया गया था.

  • 20 जुलाई 2023: पेशावर में विस्फोट के एक दिन बाद ही खैबर जिले में हुए आत्मघाती विस्फोट में चार पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई थी. इसके ठीक पांच दिन बाद, एक मस्जिद में आत्मघाती हमलावर को गिरफ्तार करने के दौरान एक अन्य पुलिस अधिकारी की जान चली गई.

  • 18 जुलाई 2023: पेशावर में फिर से आत्मघाती विस्फोट हुआ. जिसमें करीब आठ लोग घायल हो गए थे.

  • 10 अप्रैल 2023: पाकिस्तान के क्वेटा शहर में पुलिस को निशाना बनकर बम फेंका गया. जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए.

  • 30 जनवरी 2023: पेशावर में एक मस्जिद पर हमला हुआ. जिसमें करीब 100 लोगों की मौत हो गई. इस हमले की जिम्मेदारी टीडीपी ने ली थी.

  • 25 जनवरी 2022: आतंकवादियों ने बलूचिस्तान के केच जिले के सुदूर इलाके दश्त में एक सेना सुरक्षा चौकी पर हमला किया, जिसमें कम से कम 10 सुरक्षाकर्मी मारे गए और तीन अन्य घायल हो गए.

  • 5 सितंबर 2020: बम से लदी मोटरसाइकिल पर सवार एक आतंकवादी ने क्वेटा के मस्तुंग रोड पर फ्रंटियर कोर के काफिले को निशाना बनाया, जिसमें चार कर्मियों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल हो गए.

  • 16 फरवरी 2017: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सहवान स्थित मशहूर लाल शाहबाज कलंदर दरगाह में एक हमलावर ने खुद को उड़ा लिया था. इसमें करीब 72 लोग मारे गए थे.

  • 13 फरवरी 2017: पूर्वी पाकिस्तानी शहर लाहौर के मुख्य मार्ग पर पंजाब असेंबली के बाहर एक विरोध प्रदर्शन के दौरान एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट कर दिया. जिसमें कम से कम 16 लोग मारे गए और 53 से अधिक घायल हो गए.

  • मई 2002: कराची में एक बस में विस्फोट हुआ था. जिसमें 11 फ्रांसीसी इंजीनियरों सहित 14 लोगों की मौत हो गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT