advertisement
कश्मीर पर जारी तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपने एक हथियार का परीक्षण किया है. पाकिस्तानी सेना की तरफ से जारी एक बयान के मुताबिक पाकिस्तान ने अपनी बैलिस्टिक मिसाइल ‘गजनवी’ का सफल परीक्षण किया है. यह मिसाइल सतह से सतह पर मार करने वाली है. इसके अलावा इसकी रेंज 290 किलोमीटर तक बताई गई है. कश्मीर पर हर तरफ से हारने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.
पाकिस्तान ने बुधवार को कराची हवाई क्षेत्र के तीन उड़ान मार्गों को 31 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया था. जिससे संभावित मिसाइल परीक्षण की अटकलें लगाई जा रही थीं. जिसके बाद अब पाकिस्तानी सेना के मीडिया प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के ‘रात्रि प्रशिक्षण’ परीक्षण का वीडियो टि्वटर पर शेयर किया. उन्होंने कहा कि ‘गजनवी’ 290 किलोमीटर तक कई तरह के हथियार ले जाने में सक्षम है.
पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 खत्म किए जाने के बाद से ही बौखलाहट में है. इसके बाद पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों को कमतर कर दिया था और भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया था. पाकिस्तान ने भारत के साथ अपने व्यापार को भी निलंबित कर दिया था और ट्रेन और बस सेवाएं भी रोक दी थीं. हालांकि दुनिया के देशों के सामने पाकिस्तान की एक भी नहीं चली. बड़े देश इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से इनकार कर चुके हैं. वहीं भारत भी कहता आ रहा है कि आर्टिकल 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाना और जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटना उसका अंदरूनी मामला है और पाकिस्तान को हकीकत स्वीकार करनी चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)