Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान की कोर्ट ने सुनाई 5 साल कैद की सजा

आतंकी हाफिज सईद को पाकिस्तान की कोर्ट ने सुनाई 5 साल कैद की सजा

हाफिज सईद को पाकिस्तान में सुनाई गई सजा

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
हाफिज सईद को पाकिस्तान में सुनाई गई सजा
i
हाफिज सईद को पाकिस्तान में सुनाई गई सजा
(फोटोः Twitter)

advertisement

आतंकी और मुंबई हमले के दोषी हाफिज सईद को पाकिस्तान की एक कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई है. हाफिज सईद को आतंकी फंडिंग मामले में ये सजा सुनाई गई है. इससे पहले इस मामले को लेकर उसकी गिरफ्तारी हुई थी. बता दें कि आतंकी हाफिज सईद पर ऐसे कई मामले चल रहे हैं.

हाफिज सईद मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है. भारत भी लगातार उसके खिलाफ पाकिस्तान को कई सबूत सौंपता आया है. लेकिन पाकिस्तान सरकार ने कई साल तक उसे खुलेआम घूमने दिया.

आतंकी हाफिज पर सईद पर टेरर फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग, अवैध रूप पसे जमीन हड़पने समेत 29 मामलों में मामला चल रहा है. इससे पहले 6 फरवरी को उनके खिलाफ दो मामलों में फैसला सुरक्षित रख लिया गया था.

आतंकी हाफिज सईद को इससे पहले अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित कर दिया गया है. इसके बाद मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए गए थे. हाफिज के सभी संगठनों के फंड और बैंक अकाउंट सीज कर दिए गए. इसके अलावा उसकी विदेश यात्राओं पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Feb 2020,04:07 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT