advertisement
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ को देशद्रोह के मामले में मौत की सजा सुनाई गई है. इस मामले की पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया में चर्चा है. लेकिन अब पाकिस्तान कोर्ट के जजमेंट की पूरी कॉपी सामने आई है. इस जजमेंट में मुशर्रफ के लिए कुछ ऐसी बातें लिखी गई हैं जो किसी भी अपराधी में खौफ पैदा कर सकती हैं. जजमेंट में लिखा गया है कि अगर मुशर्रफ गिरफ्तार होने से पहले मरे हुए पाए जाते हैं तो उनकी बॉडी को घसीटकर चौक पर लटकाया जाएगा.
पाकिस्तान की एक स्पेशल कोर्ट की 3 जजों की बेंच ने परवेज मुशर्रफ को मौत की सजा सुनाई है. जस्टिस वकार अहमद की अगुवाई वाली बेंच ने 17 दिसंबर को 2-1 के फैसले से मुशर्रफ को ये सजा सुनाई. लेकिन अब सामने आए जजमेंट में खौफनाक टिप्पणी की गई हैं. इसमें लिखा है-
कोर्ट ने फैसले में कहा है कि पूरी जांच के दौरान आरोपी पर जो भी चार्ज लगाए गए थे उनमें वो दोषी पाया गया है. दोषी को तब तक फांसी के फंदे पर लटकाया जाए जब तक उसकी जान नहीं चली जाती. जस्टिस सेठ ने लिखा है कि अगर मुशर्रफ की मौत भी हो जाती है तब भी उसे फांसी पर लटकाया जाए.
बता दें कि मुशर्रफ के खिलाफ देशद्रोह का आरोप 2007 में संविधान निलंबित करने और आपातकाल घोषित करने की वजह से लगाए गए थे. परवेज मुशर्रफ के खिलाफ ये मुकदमा पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने किया था. इस्लामाबाद की एक स्पेशल कोर्ट ने मार्च 2014 में देशद्रोह के मामले में मुशर्रफ को आरोपी बनाया था. परवेज मुशर्रफ के खिलाफ कुल 6 साल तक केस चला.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)