Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान चुनाव में अजब-गजब उम्मीदवार, गटर और नालों में भी प्रचार

पाकिस्तान चुनाव में अजब-गजब उम्मीदवार, गटर और नालों में भी प्रचार

पाकिस्तान में चुनावी मैदान में कई अजब-गजब उम्मीदवार

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
पाकिस्तान चुनाव में अजब-गजब कैंडिडेट
i
पाकिस्तान चुनाव में अजब-गजब कैंडिडेट
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले चुनाव में मेनस्ट्रीम राजनेताओं के साथ-साथ कई दिलचस्प व्यक्तित्व वाले उम्मीदवार भी मैदान में हैं. इनमें अलग-अलग फील्ड के जानकार, अवसरवादी, बाहुबली व्यक्तित्व वाले लोग शामिल हैं. वहीं एक कैंडिडेट तो ऐसा भी है जो 41 बार चुनाव हार चुका है, फिर भी इस चुनाव में मैदान में है. कुछ ऐसे ही मजेदार उम्मीदवारों पर डालते हैं एक नजर-

गटर में बैठ कर प्रचार कने वाले अयाज मेमन मोतीवाला

चुनाव में खड़े अयाज मेमन मोतीवाला पेशे से पारिस्थितिकी विज्ञानी है. यह पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची से निर्दलीय मैदान में उतरे हैं. अपने अभियान की ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए उन्होंने कूड़े के ढेर और नालों के अंदर घुसकर प्रचार किया. चुनाव में भ्रष्टचार और पर्यावरण उनका एजेंडा है.

मोतीवाला ने बताया, ‘‘अगर नेता गटर बंद नहीं करते तो उनके अंदर बैठना और प्रदर्शन करना मेरा अधिकार है.’’ मोतीवाला का चुनाव चिन्ह पानी का नल है.
लोगों को आकर्षित करने के लिए अयाज ने कूड़े के ढेर और नालों के अंदर घुसकर प्रचार किया(फोटोः Twitter)

सिख समुदाय के पहले निर्दलीय कैंडिडेट रादेश सिंह टोनी

उम्मीदवार रादेश सिंह टोनी पाकिस्तान के सिख समुदाय के पहले निर्दलीय उम्मीदवार हैं जो उत्तर पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. स्थानीय सिख नेता चरणजीत सिंह की गोली मारकर हत्या किए जाने और उसके कुछ सप्ताह बाद चुनावी रैली में बम धमाके में 20 लोगों के मारे जाने की घटना ने टोनी को चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया. टोनी ने कहा, ‘‘हम आसान निशाना हैं. हम डर के माहौल में प्रचार कर रहे हैं.''

सिख समुदाय के पहले निर्दलीय उम्मीदवार(फोटोः Twitter)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

41 बार हार चुके हैं नवाब अंबर शाहजादा

अपने लुक को लेकर लोकप्रिय नवाब अंबर शहजादा का हौसला 41 बार हार का मुंह देखने के बाद भी नहीं टूटा. अपनी पार्टी के प्रमुख एवं इकलौते सदस्य 32 साल से चुनाव में अपनी किस्मत आजमां रहे हैं. साल 2013 में इनकों केवल सात वोट मिले थे.

उन्होंने कहा, ‘राजनेता हमें पागल बना रहे हैं, वह जनता को गुमराह कर रहे हैं और मैं अपनी हास्यास्पद अंदाज से लोगों को जागरूक करना चाहता हूं.'' उनका नारा ‘‘जरूरत आधारित भ्रष्टाचार'' है. और जीत हासिल होने पर उन्होंने ‘‘कम भ्रष्ट'' होने का वादा किया.

अपने लुक को लेकर लोकप्रिय नवाब अंबर शहजादा का हौसला 41 बार हार का मुंह देखने के बाद भी नहीं टूटा.(फोटोः Twitter)

हर चुनाव पार्टी बदलते हैं अब्दुल करीम नौशेरवानी

दूसरी ओर अवसरवादी विचारधारा वाले मीर अब्दुल करीम नौशेरवानी साल 1985 से पाकिस्तान के सबसे गरीब और अस्थिर प्रांत दक्षिणी बलूचिस्तान से चुनाव लड़ रहे हैं. अब तक वह सात बार पार्टी बदल चुके हैं. इस बार वह बलूचिस्तान अवामी पार्टी की ओर से मैदान में उतरे हैं. वहां के आम लोगों का कहना है कि चुनाव जीतने के लिए नौशेरवानी हर चुनाव पार्टी बदल लेते हैं.

अब्दुल करीम नौशेरवानी(फोटोः Twitter)

आतंकवाद को खत्म करने की अली वजीर की ललक

आतंकवाद से प्रभावित दक्षिण वजीरिस्तान के निवासी अली वजीर ने अपने घर पर हुऐ आतंकवादी हमले में अपने 10 रिश्तेदारों को खो दिया था. लेकिन इससे उन्होंने कभी हार नहीं मानी. वजीर ने कहा, ‘‘मैं अपने लोगों की मांग पर चुनाव लड़ रहा हूं. मैं उनके अधिकारों के लिए लड़ूंगा.''

(इनपुटः AFP)

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान आम चुनाव 2018: जानिए कौन-कौन हैं अल्पसंख्यक उम्मीदवार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jul 2018,10:51 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT