Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कहीं सीरियल ब्लास्ट कहीं ग्रेनेड हमला- चुनाव से पहले दहला पाकिस्तान- कैसी है तैयारी?

कहीं सीरियल ब्लास्ट कहीं ग्रेनेड हमला- चुनाव से पहले दहला पाकिस्तान- कैसी है तैयारी?

Pakistan Elections 2024: पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं और इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>Pakistan election</p></div>
i

Pakistan election

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

Pakistan Elections 2024: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान (Pakistan) में गुरुवार, 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं और इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वहीं चुनाव से पहले पाकिस्तान हिंसा से दहल उठा है. जहां बलूचिस्तान में हुए बम धमाकों में कम से कम 28 लोगों की मौत हुई है वहीं कराची में भी ग्रेनेड अटैक हुआ है.

बम धमाके से दहला बलूचिस्तान 

बुधवार को बलूचिस्तान के पिशिन और किला सैफुल्लाह में एक के बाद एक हुए विस्फोटों में कम से कम 28 लोग मारे गए, जबकि 40 से अधिक घायल हो गए. पाकिस्तान में हाल ही में आतंकवाद में वृद्धि देखी गई है, खासकर खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में, जिससे सुरक्षा चिंताएं बढ़ गई हैं.

बाद में दिन में, जेयूआई-एफ नेता हाफिज हमदुल्ला के वाहन पर बलूचिस्तान के चमन में गोलीबारी हुई. यह जानकारी पार्टी के प्रांतीय सूचना सचिव दिलावर काकर ने डॉन अखबार को दी.

इससे एक दिन पहले मकरान डिवीजन और क्वेटा के विभिन्न इलाकों में उम्मीदवारों के चुनाव कार्यालयों और मतदान केंद्रों को निशाना बनाकर कम से कम नौ ग्रेनेड हमले किए गए.

कराची ग्रेनेड हमले में एक की मौत

डॉन की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि कराची के गुलशन-ए-इकबाल में हाजी लिमो गोथ के पास एक ग्रेनेड हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए.

पाकिस्तान चुनाव: कितनी सीटों पर कितने उम्मीदवार उतरे हैं?

पाकिस्तान के चुनाव आयोग के अनुसार, देश भर में 90,675 मतदान केंद्रों की स्थापना की गयी है. मतदान कर्मचारियों के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं.

ECP के आंकड़ों के अनुसार, नेशनल असेंबली या देश की संसद के निचले सदन की 266 सामान्य सीटों के लिए कुल 5,121 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे. प्रांतीय विधानसभाओं के लिए चार प्रांतों की 593 सामान्य सीटों के लिए कुल 12,695 उम्मीदवार मैदान में होंगे.

इससे पहले, मंगलवार आधी रात को चुनाव प्रचार समाप्त हो गया. पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ने एक बयान जारी कर कहा, ''आम चुनाव में हिस्सा लेने वाले किसी भी उम्मीदवार और राजनीतिक दल को अब से किसी भी बैठक, जुलूस या किसी कार्यक्रम में भाग लेने पर कानून के अनुसार निपटा जाएगा.''

पोल पैनल ने कहा, "इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया पर चुनाव अभियान, विज्ञापन और अन्य लिखित सामग्री के प्रकाशन पर प्रतिबंध है."

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चुनाव होने तक मीडिया पर सभी प्रकार के सर्वे के प्रकाशन पर प्रतिबंध है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

राजनीतिक नेताओं और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों ने अधिकतम सार्वजनिक समर्थन प्राप्त करने के लिए सार्वजनिक सभाओं, रैलियों, नुक्कड़ सभाओं और घर-घर अभियानों के माध्यम से प्रयास किए हैं.

हर बार की तरह इस बार के आम चुनाव में देश भर की कई पार्टियां चुनावी मैदान में हैं. रिपोर्ट के अनुसार 44 राजनीतिक पार्टियों नें अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. हालांकि पाकिस्तान में प्रमुख तीन राजनीतिक पार्टियां ही चर्चा में रहती हैं. जिनमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML- N), जेल में बंद पूर्व पीएम इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (PTI) और बिलावल भुट्टो की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) है.

हालांकि पीटीआई के उम्मीदवार स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ रहे हैं. पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पीटीआई को उसके फेमस चुनाव चिन्ह क्रिकेट बैट से वंचित कर दिया है और वहां की सुप्रीम कोर्ट ने इस फैसले को बरकरार रखा है.]\

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT