advertisement
आतंकवादियों को पनाह देने के सवाल पर अमेरिका से जुबानी जंग के बीच पाकिस्तानी नेवी ने हरबा मिसाइल लांच की. पाकिस्तान का दावा है कि जमीन से जमीन पर मार करने वाली यह मिसाइल उसने स्वदेशी तकनीक से बनाई है.
पाकिस्तानी नौसेना के मुताबिक मिसाइल पीएनएस हिम्मत से लांच की गई. पीएनएस हिम्मत को हाल ही में नौसैनिक बेड़े में शामिल किया गया है. मिसाइल ने सटीक निशाना साधा. पाकिस्तानी नौसेना ने दावा किया कि हरबा वेपन सिस्टम काफी कारगर है.
पाकिस्तान ने कहा कि हरबा मिसाइल ने उसकी नौसेना की मारक क्षमता में काफी इजाफा किया है. यह इसके हथियार उद्योग के स्वदेशीकरण का भी सबूत है. पाकिस्तान अब देश में ही अपने हथियारों के निर्माण को प्राथमिकता देना चाहता है. नौसेना चीफ जफर महमूद अब्बासी की मौजूदगी में इस मिसाइल का परीक्षण किया गया.
अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. पाक नौसेना ने भले ही हरबा मिसाइल लांच की लेकिन यह नहीं बताया कि यह कहां से लांच की गई. बहरहाल, पाकिस्तान ने इस मिसाइल को लांच कर आतंकियों को पनाह देने के मामले में अपने ऊपर बन रहे दबाव को कम करने की कोशिश की है.
इनपुट : पीटीआई
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)