Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाक ने दागी हरबा मिसाइल, कहा- बढ़ा देगी नेवी की मारक क्षमता 

पाक ने दागी हरबा मिसाइल, कहा- बढ़ा देगी नेवी की मारक क्षमता 

पाकिस्तान ने लांच की हरबा मिसाइल 

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
पाकिस्तान ने जमीन से जमीन तक मार करने वाली मिसाइल हरबा लांच की 
i
पाकिस्तान ने जमीन से जमीन तक मार करने वाली मिसाइल हरबा लांच की 
फोटो:Twitter

advertisement

आतंकवादियों को पनाह देने के सवाल पर अमेरिका से जुबानी जंग के बीच पाकिस्तानी नेवी ने हरबा मिसाइल लांच की. पाकिस्तान का दावा है कि जमीन से जमीन पर मार करने वाली यह मिसाइल उसने स्वदेशी तकनीक से बनाई है.

पाकिस्तानी नौसेना के मुताबिक मिसाइल पीएनएस हिम्मत से लांच की गई. पीएनएस हिम्मत को हाल ही में नौसैनिक बेड़े में शामिल किया गया है. मिसाइल ने सटीक निशाना साधा. पाकिस्तानी नौसेना ने दावा किया कि हरबा वेपन सिस्टम काफी कारगर है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान ने कहा कि हरबा मिसाइल ने उसकी नौसेना की मारक क्षमता में काफी इजाफा किया है. यह इसके हथियार उद्योग के स्वदेशीकरण का भी सबूत है. पाकिस्तान अब देश में ही अपने हथियारों के निर्माण को प्राथमिकता देना चाहता है. नौसेना चीफ जफर महमूद अब्बासी की मौजूदगी में इस मिसाइल का परीक्षण किया गया.

अब्बासी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना किसी भी चुनौती से निपटने के लिए तैयार है. पाक नौसेना ने भले ही हरबा मिसाइल लांच की लेकिन यह नहीं बताया कि यह कहां से लांच की गई. बहरहाल, पाकिस्तान ने इस मिसाइल को लांच कर आतंकियों को पनाह देने के मामले में अपने ऊपर बन रहे दबाव को कम करने की कोशिश की है.

इनपुट : पीटीआई

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jan 2018,10:59 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT