advertisement
बिश्केक में बातचीत न होने से पाकिस्तान भड़का हुआ नजर आ रहा है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने भारत सरकार पर ‘‘वोट बैंक सुरक्षित’’ रखने के लिए ‘‘चुनावी मुद्रा में’’ होने के आरोप लगाए हैं. कुरैशी ने ये भी कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ बराबरी के आधार पर और सम्मान के साथ बातचीत करेगा. अब नई दिल्ली पर निर्भर करता है कि सभी मुद्दों के समाधान के लिए वो पाकिस्तान से बातचीत करता है या नहीं.
किर्गिजस्तान की राजधानी में आयोजित 19वें शंघाई सहयोग संगठन (SCO) में हिस्सा लेने आए कुरैशी ने ये साफ किया है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच शुक्रवार को अभिवादन हुआ.
कुरैशी ने जियो न्यूज से कहा, ‘‘हां, बैठक हुई, दोनों ने हाथ मिलाए और एक-दूसरे का अभिवादन किया.’’ उन्होंने कहा,
उन्होंने कहा, ‘‘हमें न तो किसी के पीछे भागने की जरूरत है न ही हमें जिद दिखाना है. पाकिस्तान का रूख सच्चाई पर आधारित है और अच्छी तरह सोचा समझा हुआ है.’’
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को पीएम मोदी की अपने पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान से एससीओ समिट के लीडर्स लाउंज में मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे का अभिवादन किया. हालांकि, यह कोई औपचारिक मुलाकात नहीं थी.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दो हफ्ते पहले द्विपक्षीय वार्ता को फिर से शुरू करने पर जोर देते हुए अपने-अपने भारतीय समकक्षों को अलग-अलग पत्र लिखा था. बता दें कि जनवरी 2016 में आतंकियों ने पठानकोट एयरबेस को निशाना बनाया था. इसके बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत बंद है. भारत ने पाकिस्तान को दो टूक कहा है कि आतंक और बातचीत दोनों एक साथ नहीं चल सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)