advertisement
जियो न्यूज के मुताबिक, पीटीआई फिलहाल 117, पीएमएल-एन 63 और पीपीपी 43 सीटों पर आगे चल रही है.
पाकिस्तान चुनाव के नतीजों पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि सेना ने शुरू से ही इमरान खान का समर्थन किया है, इसमें कुछ नया नहीं है. इमरान खान हमेशा से मिलिट्री के उम्मीदवार रहे हैं.
इमरान खान की जीत पर उनकी पहली पत्नी जेमिमा ने बधाई दी है. जेमिमा ने लिखा है- अपमान, और बलिदान के 22 साल बाद मेरे बेटों के पिता पाकिस्तान के अगले पीएम हैं. यहा विश्वास और हार को स्वीकार न करने का एक अविश्वसनीय सबक है.
पाकिस्तान आम चुनाव के शुरुआती रुझानों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को बढ़त मिलने से यहां शेयर बाजार में गुरुवार सुबह तेजी देखी गई. 'जियो न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में लगातार दूसरी बार लोकतांत्रिक सरकार के चुनाव के लिए हुए मतदान के एक दिन बाद पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज में शुरुआती कारोबार में उछाल देखा गया. कराची स्टॉक एक्सचेंज (केएसई) 767 अंक बढ़कर 42,106 अंक पर पहुंच गया।
पाकिस्तान मुस्लिम लीग - नवाज के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने चुनाव परिणाम के शुरुआती रूझान के बाद बड़े पैमाने पर धांधली होने का आरोप लगाते हुए चुनाव परिणाम को खारिज कर दिया. उनका यह बयान शुरुआती रूझान में इमरान खान की पार्टी को मिल रही बढ़त के बाद आया है. शरीफ ने संकेत दिए हैं कि उनकी पार्टी चुनाव में हुई धांधली के खिलाफ प्रदर्शन करेगी.
जियो न्यूज के मुताबिक, पीटीआई फिलहाल 118, पीएमएल-एन 61 और पीपीपी 40 सीटों पर आगे चल रही है.
मुंबई 26/11 अटैक के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की पार्टी 'अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक' की करारी हार हो रही है. हाफिज का बेटा हाफिज तल्हा और दामाद खालिद वलीद दोनों चुनाव हार गए हैं.
पाकिस्तान में वोटिंग की गिनती जारी है. सुबह 8 बजे तक के रुझान के मुताबिक इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) 113 सीटों पर बढ़त के साथ आगे चल रही है. आज दोपहर 2 बजे इमरान प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे
अभी तक आए रुझानों में PTI 113, PML(N) 64, PPP 43 सीटों पर आगे चल रही है.
GEO NEWS के मुताबिक रुझान-
जियो टीवी के मुताबिक, अब तक के रुझानों में इमरान खान की पार्टी PTI 59 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि PML(N) 43 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे नंबर पर है.
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, इमरान की पार्टी PTI आगे चल रही है. जबकि नवाज शरीफ की पार्टी PML-N दूसरे नंबर पर और PPP तीसरे नंबर पर है.
हाफिज सईद की पार्टी को किसी सीट पर बढ़त नहीं है.
पाकिस्तान की जनता ने अपना नया प्रधानमंत्री चुनने के लिए आज 6 बजे तक मतदान किया. अब वोटों की गिनती शुरू हो गई है और थोड़ी देर में गिनती के रुझान आने लगेंगे.
पाकिस्तान में नेशनल असेंबली की 272 सीटों और चार प्रांतों पंजाब, सिंध, बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा की प्रांतीय विधानसभाओं की कुल 577 सीटों के लिए मतदान हुए. नेशनल असेंबली के लिए 3,675 और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 8,895 उम्मीदवार मैदान में हैं.
पाकिस्तान निर्वाचन आयोग ने बुधवार को 11वें आम चुनाव में इमरान खान और शाहबाज शरीफ के वोट डालने के बाद मीडिया को संबोधित करने पर संज्ञान लिया है. आयोग ने इस आचरण को 'आचार संहिता का उल्लंघन' बताया.
निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता नदीम कासिम ने एक्सप्रेस न्यूज से कहा कि मतदान करने के बाद भाषण देने वाले और ऑन कैमरा मतदान करने वाले नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. उनका वोट खारिज नहीं किया जा सकता लेकिन निर्वाचन आयोग के कानून के तहत उन्हें इसके परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं.
पाकिस्तान में लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए कई रेस्त्रां मुफ्त खाना और मुफ्त ड्रिंक की पेशकश कर रहे हैं. इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए लोगों को स्याही लगा अपना अंगूठा दिखाना होगा.
कराची के रेस्त्रां ‘छुपा रूस्तम ' ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘‘अपने देश को एक बेहतर स्थान बनाने के लिए एक सामूहिक प्रयास की जरूरत है और इसलिए प्रत्येक नागरिक को बाहर निकलकर मतदान करना चाहिए.'' रेस्त्रां ने लिखा ‘‘जो भी मतदाता है उन्हें आमंत्रित किया जाता है कि वो छुपा रूस्तम में आएं और मतदान का अपना निशान दिखाकर हलवा पूरी का लुत्फ उठाएं.''
पाकिस्तान में चुनावी हिंसा में आज सुबह से कम से कम 34 लोग मारे जा चुके हैं. पाकिस्तान की सेना पर जहां आम चुनाव में हस्तक्षेप करने के आरोप लग रहे हैं, वहीं इसमें कट्टरपंथी इस्लामियों के शामिल होने के कारण भी लोग सशंकित हैं.
आम चुनाव के लिए मतदान शुरू होने के कुछ ही घंटे के भीतर बलूचिस्तान की प्रांतीय राजधानी क्वेटा के भोसा मंडी क्षेत्र में हुए आत्मघाती हमले में 31 लोग मारे गए हैं. मतदान केंद्र के बाहर हुई चुनावी हिंसा की अन्य घटनाओं में तीन लोग मारे गए हैं.
बलूचिस्तान के क्वेटा में एक स्कूल के पास बम ब्लास्ट हुआ, जिसमें 31 लोगों की मौत हो गई है करीब 20 लोग घायल हो गए हैं. जियो न्यूज के मुताबिक, इस हमले में मतदान केंद्र के पास उप महानिरीक्षक अब्दुल रज्जाक चीमा के काफिले को निशाना बनाया गया. हमले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुरक्षित बच गए, लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों सहित 31 लोग मारे गए.
वहीं बलूचिस्तान के डेरा मुराद जमाली में हुई गोलीबारी की घटना में भी दो लोग मारे गए. एक अलग घटना में भुट्टो परिवार का घर माने जाने वाले सिंध के लरकाना में एक राजनीतिक कैंप के बाहर हुए विस्फोट में चार लोग घायल हो गए.
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने वोट डाला. बिलावल के पिता आसिफ अली जरदारी पाकिस्तान के राष्ट्रपति रह चुके हैं.
पाकिस्तान तहरीक-ए इंसाफ के नेता इमरान खान का वोट रद्द हो सकता है. इमरान पर वोटिंग के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग कराने का आरोप है, पाकिस्तान चुनाव आयोग ने इसे गंभीरता से लिया है.
मुंबई 26/11 हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद ने लाहौर में डाला वोट
वोटिंग के दौरान बलूचिस्तान के क्वेटा में ब्लास्ट, कई लोग घायल
बेनजीर भुट्टो की बेटियों ने डाला वोट
वोट डालने के लिए लाइन में खड़ी महिलाएं.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के अध्यक्ष शाहबाज शरीफ ने पोलिंग बूथ पर लाइन में लगकर अपना वोट डाला.
पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है.
आज पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं. पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की कुल 342 सीटों के लिए इस आम चुनाव में 12 हजार से ज्यादा उम्मीदवार संसद और चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए चुनाव मैदान में हैं. नेशनल असेंबली के लिए 3,675 और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 8,895 उम्मीदवार मैदान में हैं.
इस बार के आम चुनावों में 10,59,55,407 वोटर वोट करेंगे. 5 साल पहले यानी 2013 में चुनावों में केवल 55 फीसदी वोट पड़े थे. इसमें से 5.92 करोड़ पुरुष और 4.67 करोड़ महिला वोटर हैं.
पाकिस्तान पर राज करने के लिए पंजाब जीतना जरूरी
पाकिस्तान के चुनाव में पंजाब प्रांत बेहद अहम है. कहा जाता है कि पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए पंजाब प्रांत जीतना जरूरी होता है, यानी जिसका पंजाब, उसका पाकिस्तान. इसके पीछे वजह ये है कि यह प्रांत पाकिस्तान का सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य है, क्योंकि पाकिस्तान की करीब आधी आबादी यहीं रहती है. इसके अलावा पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की कुल 342 सीटों में से 183 सीटें पंजाब प्रांत में ही हैं.
पंजाब प्रांत को नवाज शरीफ की पीएमएल-एन का गढ़ माना जाता है. लेकिन इस बार यहां इमरान खान की पीटीआई उसे कड़ी टक्कर देने को तैयार दिख रही है.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)