advertisement
पाकिस्तान में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है. यहां पाकिस्तान इंटरनेशनल की फ्लाइट लाहौर से कराची आ रही थी और लैंडिंग से ठीक पहले क्रैश हो गई. फ्लाइट में करीब 107 लोग सवार थे. क्रैश होते ही कराची एरपोर्ट के पास धुएं का गुबार दिखाई दिया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी एसोसिएडेट प्रेस (AP) के मुताबिक इस घटना में 2 लोगों को छोड़कर बाकी सभी की मौत हो गयी है. इस विमान में कुल 107 लोग सवार थे.
बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त हुआ PIA विमान A320 था, इस विमान में करीब 107 लोग सवार थे. विमान कराची हवाई अड्डे के पास एक आवासीय कॉलोनी के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हुआ.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने घटना पर दुख जताया है, उन्होंने एक ट्वीट में लिखा,
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस विमान हादसे पर शोक जताया है, उन्होंने ट्वीट किया-
ये प्लेन लैंडिंग से ठीक पहले क्रैश हुआ, इसीलिए ये एक रिहायशी इलाके में गिरा. बताया जा रहा है कि प्लेन के क्रैश होने से कई मकानों में भी आग लगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)