मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Pakistan में कोर्ट पर नकेल?चीफ जस्टिस के स्वत: संज्ञान की शक्ति के खिलाफ बिल पास

Pakistan में कोर्ट पर नकेल?चीफ जस्टिस के स्वत: संज्ञान की शक्ति के खिलाफ बिल पास

पाकिस्तान की संसद ने Supreme Court (Practice and Procedure) Act 2023 पास किया, जानें इसमें क्या है?

मोहम्मद साक़िब मज़ीद
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तान:नए बिल से कोर्ट की शक्ति सीमित करेगी सरकार? क्या है Supreme Court Act?</p></div>
i

पाकिस्तान:नए बिल से कोर्ट की शक्ति सीमित करेगी सरकार? क्या है Supreme Court Act?

(फोटो- Altered by Quint Hindi)

advertisement

पाकिस्तान (Pakistan) की सीनेट ने गुरुवार, 30 मार्च को सुप्रीम कोर्ट (प्रैक्टिस & प्रोसीजर) बिल 2023 पारित किया. इस विधेयक को 28 मार्च को संघीय कैबिनेट द्वारा अनुमोदित किया गया था और एक दिन बाद बुधवार को नेशनल असेंबली ने कानून और न्याय पर स्थायी समिति द्वारा कुछ संशोधनों के बाद इसे पारित कर दिया. यह बिल इसीलिए खास है क्योंकि इसका उद्देश्य पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश (CJP) की स्वत: संज्ञान लेने वाली शक्तियों को कम करना है.

यहां समझते हैं कि इस बिल की मदद से कैसे पाकिस्तान में कोर्ट पर नकेल कसने की तैयारी है? वहां की संसद में कोर्ट पर क्या आरोप लगाए हैं.

पाकिस्तान की संसद में पास Supreme Court (Practice and Procedure) Act में क्या है?

विधेयक में पाकिस्तान के चीफ जस्टिस से स्वत: संज्ञान लेने की शक्तियों को छीनकर उनकी जगह वरिष्ठ जजों वाली तीन सदस्यीय समिति (जिसमें चीफ जस्टिस भी शामिल होंगे) को स्थानांतरित करने का प्रावधान है.

सीनेट में पेश किए गए विधेयक में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट में दायर हर अपील और मामले पर पाकिस्तान के चीफ जस्टिस और दो टॉप सीनियर जजों की समिति द्वारा गठित की गई बेंच सुनवाई करेगी और फैसला देगी. इसमें यह भी कहा गया है कि समिति के फैसले बहुमत से लिए जाएंगे.

सुप्रीम कोर्ट के मूल क्षेत्राधिकार का प्रयोग करने के संबंध में, बिल में कहा गया है कि अनुच्छेद 184 (3) के उपयोग को लागू करने वाले किसी भी मामले को पहले समिति के समक्ष रखा जाएगा.

यदि समिति का मानना है कि संविधान के पार्ट-2 के चैप्टर-1 में शामिल किए गए किसी भी मौलिक अधिकार से संबंधित सार्वजनिक महत्व का मामला है, तो एक बेंच का गठन किया जाएगा, जिसमें कम से कम सुप्रीम कोर्ट के तीन जज होंगे, जिसमें फैसले के लिए समिति के सदस्यों को भी शामिल किया जा सकता है.
Supreme Court (Practice and Procedure) Act में शामिल नियम

अनुच्छेद 184 (3) के क्षेत्राधिकार का प्रयोग करने वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच द्वारा किसी भी फैसले के लिए अपील के संबंध में, बिल ने कहा कि बेंच द्वारा दिए गए आदेश के तीस दिन के अंदर के सुप्रीम कोर्ट की एक बड़ी बेंच के समक्ष अपील की जा सकेगी. दायर की गई अपील 14 दिनों के अंदर ही सुनवाई के लिए तय की जाएगी.

इसमें कहा गया है कि अपील का यह अधिकार उन पीड़ित व्यक्तियों के पास भी होगा, जिनके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (प्रैक्टिस और प्रोसीजर) बिल 2023 के शुरू होने से पहले अनुच्छेद 184 (3) के तहत एक आदेश दिया गया था. इसमें एक शर्त होगी कि अपील अधिनियम के शुरू होने के 30 दिनों के अंदर ही दायर की गई हो.

इसके अलावा बिल में कहा गया है कि

एक पार्टी को संविधान के अनुच्छेद 188 के तहत एक समीक्षा आवेदन दाखिल करने के लिए अपनी पसंद के वकील को नियुक्त करने का अधिकार होगा. राहत की मांग करने वाली अपील के दाखिल होने के 14 दिनों के अंदर ही सुनवाई के लिए तारीख तय की जाएगी.

विधेयक में कहा गया है कि इसके प्रावधान किसी भी अन्य कानून, नियमों या विनियमों के लागू होने या सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट सहित किसी भी कोर्ट के फैसलसे के बावजूद प्रभावी होंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पाकिस्तान की संसद ने न्यायपालिका पर क्या आरोप लगाए?

नेशनल एसेंबली ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट पर "न्यायिक सक्रियता" का आरोप लगाते हुए प्रस्ताव पारित किया और चुनाव आयोग से संबंधित मामलों में हस्तक्षेप न करने की मांग की.

इस प्रस्ताव में कहा गया है कि सदन का मानना है कि राजनीतिक मामलों में न्यायपालिका की अनावश्यक घुसपैठ राजनीतिक अस्थिरता की मुख्य वजह है.

सरकार और कोर्ट के बीच क्यों शुरू हुई तकरार?

पाकिस्तान सरकार और कोर्ट के बीच ये खींचतान पिछले साल अप्रैल में संसदीय विश्वास मत के जरिए पूर्व पीएम इमरान खान को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद शुरू हुई.

प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद इमरान खान ने फौरी तौर पर चुनाव करवाने की मांग करते हुए प्रोटेस्ट शुरू कर दिया. पाकिस्तान सरकार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया.

पाकिस्तान के संविधान के मुताबिक संसद के विघटन के 90 दिनों के अंदर ही चुनाव होना चाहिए. लेकिन विवाद तब शुरू हो गया, जब पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ने चुनाव का ऐलान नहीं किया.

इमरान की पीटीआई के सदस्य और पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने 9 अप्रैल को पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा में चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया. इसके बाद एकतरफा रूप से राष्ट्रपति के इस ऐलान की वैधता पर सवाल उठने लगा.
  • इसके बाद पाकिस्तान के चीफ जस्टिस उमर अता बांदियाल ने 23 फरवरी को इस मुद्दे पर स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई शुरू की.

  • मुद्दे पर सुनवाई करने के लिए गठित की गई.

  • नौ-जजों की बेंच से चार जजों के अलग होने के बाद, सुप्रीम कोर्ट ने 1 मार्च को 3-2 के फैसले में चुनाव आयोग को अपने संवैधानिक दायित्व को पूरा करने और पंजाब, खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों के लिए चुनाव का ऐलान करने का आदेश दिया है.

  • 3 मार्च को चुनाव आयोग ने पंजाब में चुनाव के लिए 30 अप्रैल की तारीख तय की.

चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते यह कहते हुए चुनाव की तारीख वापस ले ली कि सुरक्षा और वित्तीय वजहों की वजहों अप्रैल में वोटिंग कराना नामुमकिन है. इस दौरान आयोग ने चुनाव की तारीख 8 अक्टूबर तय की.

इसके बाद पीटीआई ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. कोर्ट में अब इस बात पर बहस हो रही है कि चुनाव आयोग का ये कदम कानूनी है या नहीं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT