Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान के कराची में विस्फोट, कम से कम 12 की मौत, कई घायल: रिपोर्ट

पाकिस्तान के कराची में विस्फोट, कम से कम 12 की मौत, कई घायल: रिपोर्ट

कराची के शेरशाह इलाके में निजी बैंक के नीचे एक नाले में विस्फोट हुआ

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>पाकिस्तान के कराची में विस्फोट, कम से कम 12 की मौत, कई घायल: रिपोर्ट</p></div>
i

पाकिस्तान के कराची में विस्फोट, कम से कम 12 की मौत, कई घायल: रिपोर्ट

(फोटो- ट्विटर)

advertisement

पाकिस्तान (Pakistan) की स्थानीय मीडिया के अनुसार कराची (Karachi) शहर में शनिवार, 18 दिसंबर को हुए एक विस्फोट (blast) में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई और जबकि कई घायल हो गए. रिपोर्ट्स की मानें तो कराची के शेरशाह इलाके में परचा चौक के पास एक निजी बैंक के नीचे एक नाले में विस्फोट हुआ.

क्यों हुआ विस्फोट ?

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेशन हाउस ऑफिसर जफर अली शाह ने कहा कि बैंक को इमारत खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था ताकि नाले की सफाई की जा सके. विस्फोट का कारण नाले में गैसों के जमा होने को माना जा रहा है.

जियो टीवी के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि विस्फोट नाले से गुजर रही गैस पाइपलाइन में हुआ. एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार पुलिस प्रवक्ता सोहेल जोखियो ने कहा कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं है कि गैस में आग किस वजह से लगी और विस्फोटक विशेषज्ञों की एक टीम को जांच के लिए बुलाया गया.

उन्होंने यह भी कहा कि इस शक्तिशाली विस्फोट ने आसपास की इमारतों की खिड़कियों को तोड़ दिया और पास खड़ी गाड़ी को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे विस्फोट के वीडियो में एक क्षतिग्रस्त इमारत और विस्फोट स्थल पर मलबा पड़ा हुआ दिखाई दे रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT