मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान में हिंसक झड़पों के बाद कानून मंत्री ने दिया इस्तीफा

पाकिस्तान में हिंसक झड़पों के बाद कानून मंत्री ने दिया इस्तीफा

झड़पों में छह लोगों की मौत हो गई जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए थे

द क्विंट
दुनिया
Published:
पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद ने इस्तीफा
i
पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद ने इस्तीफा
(फोटो: Twitter)

advertisement

पाकिस्तान के कानून मंत्री जाहिद हामिद ने पुलिस और कई धर्मों के प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों के बाद सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. डॉन न्यूज के मुताबिक, सरकार और प्रदर्शनकारियों के बीच रविवार रात को हुए एक समझौते के तहत कानून मंत्री ने इस्तीफा दिया है.

इस्लामाबाद के फैजाबाद इंटरचेंज और देश के कई अन्य हिस्सों में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाबलों के बीच दो दिन तक चली झड़पों के बाद ये समझौता हुआ है. इन झड़पों में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सैकड़ों लोग घायल हो गए. इस समझौते के बाद प्रदर्शनकारी नेता सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में धरने को खत्म करने का ऐलान कर सकते हैं.

(फोटो: Twitter)

कानून मंत्री ने देश को संकट की स्थिति से बाहर निकालने के लिए रविवार रात को प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी को इस्तीफा पेश कर दिया. डॉन न्यूज को बताया गया कि अब्बासी आज (सोमवार) शाम तक उनके इस्तीफे को स्वीकार कर सकते हैं.

(फोटो: Twitter)

फैजाबाद में इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारी तहरीक-ए-खत्म-ए-नबुवात, तहरीक-ए-लब्बैक या रसूल अल्लाह (टीएलवाई) और सुन्नी तहरीक पाकिस्तान (एसटी) के हैं. ये लोग हामिद को बर्खास्त करने और चुनाव अधिनियम 2017 में खत्म-ए-नबूवत शपथ के संशोधन में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे, जिसे बाद में नेशनल असेंबली ने 'लेखन त्रुटि' यानी राइटिंग एरर बताया था.

(फोटो: Twitter)

सरकार ने बाद में इसमें संशोधन को वापस ले लिया था. सरकार ने रविवार को फैजाबाद और इस्लामाबाद और रावलपिंडी के अन्य हिस्सों में उग्र प्रदर्शनकारियों से निपटने के लिए पंजाब रेंजर्स की तैनाती की थी. इस्लामबाद में लगभग 1,000 रेंजर्स की तैनाती की गई थी.

(इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT