Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची का रेप और फिर कत्ल, हिंसक प्रदर्शन

पाकिस्तान में 8 साल की बच्ची का रेप और फिर कत्ल, हिंसक प्रदर्शन

आठ साल की बच्ची जैनब की लाश उनके घर से दो किलोमीटर दूर कूड़े के ढेर में मिली.

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
बच्ची की जनाजे में पहुंचे हजारों लोग
i
बच्ची की जनाजे में पहुंचे हजारों लोग
(फोटो: Twitter)

advertisement

पाकिस्तान के कसूर जिले से मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई. इलाके में लापता होने वाली आठ साल की बच्ची जैनब की लाश उनके घर से दो किलोमीटर दूर कूड़े के ढेर में मिली. पुलिस के मुताबिक बच्ची का पहले रेप किया गया और फिर बेहरमी से उसका कत्ल कर दिया गया. ये खबर आग की तरह पूरी दुनिया में फैल गई और #JusticeForZainab ट्विटर पर दुनियाभर में ट्रेंड कर रहा है और इस हैशटैग के साथ डेढ़ लाख से ज्यादा ट्वीट भी किए जा चुके हैं.

इस घटना के बाद से ही कसूर जिले में लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं बाजार बंद हो गए हैं. पाकिस्तानी मीडिया की मानें तो प्रदर्शन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की, जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए.

प्रशासन ने किया दोषियों को ढूंढ निकालने का वादा

जिला अधिकारियों ने वहां की जनता से वादा किया है कि वो मासूम बच्ची की जान लेने वाले गुनहगारों को ढूंढ़ निकालेंगे और सख्त से सख्त सजा देंगे.लाहौर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने लोकल अथॉरिटी से घटना पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

हादसे के वक्त घर पर नहीं थे माता-पिता

जब बच्ची गायब हुई तो बच्ची के माता-पिता घर पर नहीं थे बल्कि वो सऊदी अरब में उमरा के लिए गए हुए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक बच्ची बच्ची पड़ोस में रह रही अपनी मौसी के पास रह रही थी. वहां वो दूसरे बच्चों के साथ पढ़ने गई थी. बच्ची की मौसी भीड़भाड़ वाले इलाके में रहती है. ऐसे में बच्ची को कौन ले गया किसी को पता ही नहीं लगा.

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा

जिस किसी को भी इस घटना के बारे में पता लग रहा है वो सोशल मीडिया पर अपने गुस्से का इजहार कर रहा है. पाकिस्तान के कई बड़े सेलेब्रिटी लगातार ट्वीट कर रहे हैं और बच्ची के माता-पिता के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.

पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने ट्वीट करके लिखा कि, “ उसे ढूंढो!!! उसे पकड़ने के लिए जो भी हो सके वो करो और अल्लाह के लिए उसका एक उदाहरण बना दो. उसे ऐसी सजा मिलनी चाहिए कि ऐसा करने का सोचने वालों की रूह कांप जाए.” फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में है और पूरे कसूर जिले इलाके में लोगों के अंदर भयंकर आक्रोश है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT