Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पाकिस्तान: ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भीड़ का हमला, कई गिरफ्तार

पाकिस्तान: ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर भीड़ का हमला, कई गिरफ्तार

गुरुद्वारे पर हमले के बाद भारत ने कहा- आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाई

क्विंट हिंदी
दुनिया
Updated:
गुरुद्वारे पर हमले के बाद भारत ने कहा- आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाई
i
गुरुद्वारे पर हमले के बाद भारत ने कहा- आरोपियों पर हो सख्त कार्रवाई
(फोटो: ANI)

advertisement

पाकिस्तान में कुछ लोगों की भीड़ ने एक गुरुद्वारे को निशाना बनाया है. बताया जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने अचानक गुरुद्वारे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. इस दौरान गुरुद्वारे में सिख समुदाय के कुछ लोग भी मौजूद थे. गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हुए इस हमले को लेकर भारत सरकार ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि आरोपियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

बताया गया है कि गुरुद्वारा ननकाना साहिब पर हमला करने वाली भीड़ का नेतृत्व मोहम्मद हसन नामक युवक और उसके परिवार ने किया. इस युवक ने कथित तौर पर एक सिख लड़की जगजीत कौर का अपहरण किया और उससे जबरन निकाह कर लिया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शुक्रवार को हुई इस घटना के कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जारी किए गए. कई लोगों ने इन वीडियो को शेयर भी किया. इस सबके बाद भारत सरकार ने इस घटना को लेकर कहा,

“पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर किए गए हमले को लेकर हम चिंतित हैं. अल्पसंख्यक सिख समुदाय पर ननकाना साहिब के पवित्र शहर में हमला किया गया, जो संज्ञान लेने का विषय है. भारत इस घटना की कड़ी निंदा करता है. हमने पाकिस्तान सरकार को इस मामले पर कड़ी कार्रवाई करने और सिखों को सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है. इसमें जो भी लोग शामिल थे उन पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.”

अकाली दल के विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस घटना का एक वीडियो भी शेयर किया. जिसमें उन्होंने बताया कि मुस्मिल समुदाय की भीड़ ने गुरुद्वारे के बाहर आकर पत्थरबाजी की और सिख विरोधी नारे लगाए. उन्होंने इस घटना को लेकर पीएम इमरान खान से सख्त एक्शन लेने की मांग की.

अमरिंदर सिंह ने भी किया ट्वीट

इस मामले को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी ट्वीट किया. उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से अपील की है कि इस मामले में जल्द कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि गुरुद्वारे में श्रद्धालुओं को सुरक्षा मुहैया कराई जाए और इस ऐतिहासिक गुरुद्वारे को इसके आसपास रहने वाली गुस्साई भीड़ से बचाएं.

ननकाना साहिब पर हुए इस हमले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया. मामला सामने आने के बाद पाकिस्तान में रहने वाले सिख काफी गुस्से में हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jan 2020,09:25 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT