advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के साथ कश्मीर मुद्दे पर फिर से अमेरिकी दखल की मांग की है. इमरान खान ने अमेरिकी प्रशासन से कश्मीर मुद्दे को हल करने के लिए मदद मांगी है. HBO के Axios प्रोग्राम में इंटरव्यू के दौरान पाकिस्तान के पीएम ने ये बात कही. पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे पर तीसरी पार्टी को शामिल करने की मांग करता रहा है लेकिन भारत ने कश्मीर मामले में किसी भी तीसरे पक्ष को शामिल करने से हमेशा इनकार किया है.
जब इमरान खान से पूछा गया कि वो बाइडेन के साथ बैठक में क्या बातचीत करेंगे तो उन्होंने कहा कि-
पाकिस्तान पीएम के इस बयान पर अभी भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ कोई बयान नहीं आया है. इसके पहले भारत ने कश्मीर मुद्दे पर हमेशा किसी भी तरह की मध्यस्थता से इनकार किया है. पाकिस्तान के हाल के बयानों का जवाब देते हुए भारत का जवाब रहा है कि कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा रहा है और अगर इसमें कोई छेड़खानी करता है तो ये भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप माना जाएगा.
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने 2019 और 2020 में डोनाल्ड ट्रंप से करीब 5 बार कश्मीर मुद्दे पर बात की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)