advertisement
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक बार फिर डिप्लोमेटिक प्रोटोकॉल तोड़ दिया. इस बार मौका था किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में चल रहे शंघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन (SCO) समिट के उद्घाटन समारोह का. जहां इमरान खान ‘खोए-खोए’ से नजर आए.
इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो को देखिए.
समिट के उद्घाटन समारोह के दौरान अलग-अलग देशों के राष्ट्रध्यक्षों की एंट्री एक हॉल में हो रही है. इस मौके पर एक-दूसरे के स्वागत के लिए बाकी लोग खड़े दिख रहे हैं सिर्फ इमरान खान बैठे हुए दिख रहे हैं.
जैसे ही इमरान खान को इस बात का अंदाजा होता है कि केवल वही हैं जो सीट पर बैठे हैं, वो उठ खड़े होते हैं. और कुछ देर बाद सबसे पहले फिर बैठ जाते हैं. ये पहला मौका नहीं है, इमरान खान ने इससे पहले सऊदी अरब में हुए 14वें OIC समिट में डिप्लोमेटिक प्रोटोकॉल तोड़ा था.
बता दें कि किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक में SCO समिट चल रहा है, जहां भारत, पाकिस्तान, चीन, रूस समेत 8 देशों के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद हैं. पीएम मोदी ने यहां चीन के राष्ट्रपति शी जिनिपंग और रूसी प्रेसि़डेंट ब्लादीमिर पुतिन से मुलाकात की थी. पाकिस्तान के राष्ट्रपति इमरान खान से उनका आमना-सामना हुआ लेकिन दुआ-सलाम भी नहीं हुई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)