advertisement
पाकिस्तान (Pakistan) की नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है. सोमवार, 28 मार्च को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली दो दिवसीय अवकाश के बाद खोली गई है. पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक विपक्ष द्वारा देश में राजनीतिक स्थिति के बीच संकटग्रस्त प्रधान मंत्री इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जा चुका है.
गृह मंत्री शेख राशिद ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव पर 31 मार्च तक फैसला हो जाएगा, पीएम इमरान खान कहीं नहीं जा रहे हैं.
शेख राशिद ने रविवार, 27 मार्च को इस्लामाबाद की एक रैली को संबोधित करते हुए इमरान खान द्वारा कही गई बात को दोहराया कि उनकी सरकार को गिराने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय साजिश चल रही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)